जगदलपुर : एनएच 30 में आज मंगलवार के तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सभी घायलों को भानपुरी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेकॉज रेफर कर दिया गया (Horrific road accident in Jagdalpur NH 30 ) है.
कैसे हुआ हादसा : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक ट्रेवलिंग बस रायपुर से चित्रकोट की ओर जा रही थी. तड़के सुबह करीबन 5:30 बजे फरसागुड़ा के पास वाहन चालक को अचानक झपकी आ गई. जिसकी वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.अनियंत्रित वाहन एनएच 30 में बने एक छोटे पुल को तोड़ते हुए गढ्ढे में गिर गई. इस हादसे में वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- जगदलपुर शहर के नजदीक मिला महिला का शव
एक की हुई मौत : इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की मदद से सभी घायलों को तत्काल ही भानपुरी सिविल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर मेकॉज हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रेवलिंग बस में सवार सभी यात्री रायपुर एम्स के कर्मचारी है. यह सभी रायपुर से चित्रकोट घूमने और बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए आ रहे थे.Horrific road accident in Jagdalpur