जगदलपुर: राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसुइया उइके आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचीं. यहां वे बस्तर विश्वविद्यालय आयोजित द्वीतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं.
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राज्यपाल जगदलपुर के महारानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगी. जिसके बाद लगभग 4 बजे वे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगी.
मंत्री और नेता रहे मौजूद
राज्यपाल के साथ प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री प्रेमसाय टेकाम, मंत्री उमेश पटेल, भी बस्तर पहुंचे. मंच पर राज्यपाल और मंत्री के अलावा बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज, और स्थानीय विधायक, महापौर, निगम सभापति और स्थानीय नेता भी शामिल हुए.