जगदलपुर: जगदलपुर विशाखापट्टनम नेशनल हाईवे (Jagdalpur Visakhapatnam National Highway) पर नगरनार के नजदीक चलती कार में अचानक आग (fire car in Nagarnar) लगने से अफरा-तफरी मच गई. वाहन मालिक ने ऐन वक्त पर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं वाहन मालिक को हल्की सी चोट भी आई है. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: Udhampur Express की चार बोगियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
वाहन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट
जानकारी के मुताबिक वाहन मालिक अपने वैन कार में सवार होकर नगरनार से चांदली अपने घर जा रहा था. इसी दौरान हाइवे में राइस मिल के सामने यह हादसा हुआ. वाहन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन असल कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है. इधर आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. हालांकि राहत वाली बात यहा है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
नगरनार के थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि वाहन में आग कैसे लगी. इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि समय रहते वाहन मालिक ने चलती वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली.