ETV Bharat / state

Crpf Jawan Missing In Bastar : 'साहब.. मेरे पति को ढूंढिए, ससुराल ने भी छोड़ा साथ' - बस्तर में सीआरपीएफ जवान लापता

बस्तर में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. एक महीने से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जवान की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. अगस्त महीने से जवान सीआरपीएफ 80वीं बटालियन कैंप में ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. वह 80 हजार के कर्ज से मानसिक तनाव में था. इधर जवान की पत्नी ने सीआरपीएफ के आलाअधिकारियों और बस्तर पुलिस से पति का पता लगाने की गुहार लगाई है. जिसके बाद बस्तर आईजी ने टीम गठित कर CRPF jawan Nirmal Kataria की तलाश करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

CRPF Jawan missing in bastar
बस्तर में सीआरपीएफ का जवान लापता
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में सीआरपीएफ का जवान एक महीने से लापता

जगदलपुर: सीआरपीएफ 80वीं बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया बीते एक महीने से लापता है. उसकी पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि ''बीते तीन दिसंबर को बैंक के काम से जाने की बात कहकर उसके पति निकले थे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. लगातार खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पत्नी ने बोधघाट थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. डेढ़ साल पहले कश्मीर से बस्तर में उनकी पोस्टिंग हुई थी. जवान अपनी पत्नी और एक चार साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रहा था. जुलाई महीने में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ी जिसके बाद वह अगस्त से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. लेकिन बीते तीन दिसंबर को रहस्यमय तरीके से वह लापता हो गया.''

CRPF Jawan missing in bastar
पत्नी हिना के साथ जवान निर्मल कटारिया



ससुराल ने भी छोड़ा साथ: जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि "उसने अपने ससुराल में भी इसकी जानकारी दी. लेकिन वहां से किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. सीआरपीएफ के आलाअधिकारियों से भी उसने अपने पति का पता लगाने की गुहार लगाई. लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की. इसके बाद वह बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची. आईजी ने उसकी आर्थिक मदद भी की और जवान का पता लगाने के लिए टीम गठितकर निर्देश भी दिया."

जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि '' उसके पति की बस्तर से पहले कश्मीर के पुलवामा में पोस्टिंग थी. साल 2021 में बस्तर में पोस्टिंग हुई थी. दोनों पति पत्नी मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं. 2017 में दोनों ने लव मैरिज की थी.'' हालांकि शादी के पांच साल बाद भी परिवारवालों ने उन्हें नहीं अपनाया. ऐसे में उसने ससुराल वालों पर भी उसके पति का अपरहण करने का आरोप लगाया है."

CRPF Jawan missing in bastar
अपने बेटे के साथ जवान निर्मल कटारिया

ये भी पढ़ें- बस्तर में नशे के सौदागरों पर नकेल

जवान की तलाश के लिए टीम गठित : बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि '' सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन में तैनात सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया की गुमशुदगी की जानकारी उनके पत्नी के माध्यम से मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को टीम गठित कर जल्द से जल्द जवान का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जवान की पत्नी और बच्चे को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसकी भी पूरी व्यवस्था पुलिस विभाग कर रही है. फिलहाल जवान कैसे लापता हुआ, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.''

बस्तर में सीआरपीएफ का जवान एक महीने से लापता

जगदलपुर: सीआरपीएफ 80वीं बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया बीते एक महीने से लापता है. उसकी पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि ''बीते तीन दिसंबर को बैंक के काम से जाने की बात कहकर उसके पति निकले थे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. लगातार खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पत्नी ने बोधघाट थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. डेढ़ साल पहले कश्मीर से बस्तर में उनकी पोस्टिंग हुई थी. जवान अपनी पत्नी और एक चार साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रहा था. जुलाई महीने में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ी जिसके बाद वह अगस्त से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. लेकिन बीते तीन दिसंबर को रहस्यमय तरीके से वह लापता हो गया.''

CRPF Jawan missing in bastar
पत्नी हिना के साथ जवान निर्मल कटारिया



ससुराल ने भी छोड़ा साथ: जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि "उसने अपने ससुराल में भी इसकी जानकारी दी. लेकिन वहां से किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. सीआरपीएफ के आलाअधिकारियों से भी उसने अपने पति का पता लगाने की गुहार लगाई. लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की. इसके बाद वह बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची. आईजी ने उसकी आर्थिक मदद भी की और जवान का पता लगाने के लिए टीम गठितकर निर्देश भी दिया."

जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि '' उसके पति की बस्तर से पहले कश्मीर के पुलवामा में पोस्टिंग थी. साल 2021 में बस्तर में पोस्टिंग हुई थी. दोनों पति पत्नी मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं. 2017 में दोनों ने लव मैरिज की थी.'' हालांकि शादी के पांच साल बाद भी परिवारवालों ने उन्हें नहीं अपनाया. ऐसे में उसने ससुराल वालों पर भी उसके पति का अपरहण करने का आरोप लगाया है."

CRPF Jawan missing in bastar
अपने बेटे के साथ जवान निर्मल कटारिया

ये भी पढ़ें- बस्तर में नशे के सौदागरों पर नकेल

जवान की तलाश के लिए टीम गठित : बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि '' सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन में तैनात सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया की गुमशुदगी की जानकारी उनके पत्नी के माध्यम से मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को टीम गठित कर जल्द से जल्द जवान का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जवान की पत्नी और बच्चे को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसकी भी पूरी व्यवस्था पुलिस विभाग कर रही है. फिलहाल जवान कैसे लापता हुआ, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.