ETV Bharat / state

jagdalpur latest news : केशलूर में भ्रष्टाचार मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - केशलूर में भ्रष्टाचार मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट

jagdalpur latest news बस्तर जिले के ग्राम पंचायत केशलूर में हुए लाखों रुपए के घोटाले की जांच करने और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाई करने की मांग को लेकर केशलूर ग्रामवासियों ने बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा है.

केशलूर में भ्रष्टाचार मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट
केशलूर में भ्रष्टाचार मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : ग्राम पंचायत केशलूर में वर्ष 2019 से 2022 के बीच ग्राम पंचायत में विकास कार्यों पर लीपापोती करके रुपयों का आहरण सरपंच नकुल मौर्य और सचिव के द्वारा किया गया है. पंचायत के ठोठापारा में नाली निर्माण के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप है.क्योंकि मौके पर नाली निर्माण की नींव तक नहीं डली है. आसपास के ग्रामीणों को बदबूदार कीचड़ की वजह से बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लाखों रुपए डकारने की यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीणों ने निकालकर जिला कलेक्टर चंदन कुमार को प्रेषित की है. (Complaint to the collector of corruption case )

ग्रामीणों ने की जांच कराने की मांग : ग्रामीणों ने बताया कि ''जब से केशलूर पंचायत ने नए सरपंच नकुल मौर्य ने पदभार ग्रहण किया है. उस समय से विकास कार्यों के लिए पंचायत को मिली राशि की जांच करवाया जाए. ताकि भ्रष्टाचारियों का चेहरा सामने आ सकें.'' दौलत कश्यप ने बताया कि ''नाली बनाने के साथ ही नल जल योजना पर भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है. जिसके जांच की मांग करने के लिए आज सभी ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे.'' (Keshlur gram panchayat of jagdalpur)

ये भी पढ़ें- जातिगत टिप्पणी करने वाले प्राचार्य को हटाने की मांग


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि ''उन्हें केशलूर ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिली है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार की कुछ जानकारी सूचना के अधिकार से निकालकर उन तक पहुंचाया है. जिसे तत्काल ही संज्ञान में लेकर जांच करवाया जाएगा. और जांच में दोषी पाए जाने पर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' (jagdalpur latest news )

जगदलपुर : ग्राम पंचायत केशलूर में वर्ष 2019 से 2022 के बीच ग्राम पंचायत में विकास कार्यों पर लीपापोती करके रुपयों का आहरण सरपंच नकुल मौर्य और सचिव के द्वारा किया गया है. पंचायत के ठोठापारा में नाली निर्माण के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप है.क्योंकि मौके पर नाली निर्माण की नींव तक नहीं डली है. आसपास के ग्रामीणों को बदबूदार कीचड़ की वजह से बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लाखों रुपए डकारने की यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीणों ने निकालकर जिला कलेक्टर चंदन कुमार को प्रेषित की है. (Complaint to the collector of corruption case )

ग्रामीणों ने की जांच कराने की मांग : ग्रामीणों ने बताया कि ''जब से केशलूर पंचायत ने नए सरपंच नकुल मौर्य ने पदभार ग्रहण किया है. उस समय से विकास कार्यों के लिए पंचायत को मिली राशि की जांच करवाया जाए. ताकि भ्रष्टाचारियों का चेहरा सामने आ सकें.'' दौलत कश्यप ने बताया कि ''नाली बनाने के साथ ही नल जल योजना पर भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है. जिसके जांच की मांग करने के लिए आज सभी ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे.'' (Keshlur gram panchayat of jagdalpur)

ये भी पढ़ें- जातिगत टिप्पणी करने वाले प्राचार्य को हटाने की मांग


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि ''उन्हें केशलूर ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिली है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार की कुछ जानकारी सूचना के अधिकार से निकालकर उन तक पहुंचाया है. जिसे तत्काल ही संज्ञान में लेकर जांच करवाया जाएगा. और जांच में दोषी पाए जाने पर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' (jagdalpur latest news )

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.