जगदलपुर: केंद्रीय वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद के.विजय कुमार दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पंहुचे. यहां उन्होंने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिले का दौरा किया. उन्होंने CRPF के आला अधिकारियों और सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की.
बैठक में के.विजय ने नक्सलियों के खिलाफ बस्तर मे चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाने के साथ सीमावर्ती राज्यों के पुलिस के साथ आपसी तालमेल बनाकर ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने 2019 में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन और मिली सफलताओं का रिव्यू किया.
ग्रामीणों में विश्वास बढ़ाने पर जोर
बस्तर आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'के.विजय कुमार के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बस्तर में नक्सल समस्या को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाने के साथ कम्यूनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने पर जोर देने को कहा'.
पढ़ें :दंतेवाड़ा: 2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला
निर्माण कार्यों में सहयोग करने के निर्देश
के.विजय ने बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ निर्माण कार्यों में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें :बीजापुर: मुखबिरी के शक में पूर्व सरपंच पर नक्सलियों ने किया हमला, इलाज जारी
रणनीतिक बदलाव की तैयारी
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ रणनीतिक बदलाव की तैयारी में है. जिस वजह से केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस बस्तर दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.