ETV Bharat / state

शहादत को नमन: शहीद जवान बबलू रब्बा का पार्थिव शरीर भेजा गया गृह ग्राम - Tribute to seals

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 9 जवान शहीद हो गए हैं. 24 जवान घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को एक-एक उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते अधिकारी
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बीजापुर जिले के जोनागुड़ा इलाके में शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को आज सीआरपीएफ के 80 बटालियन बैस कैंप में अंतिम सलामी दी गई. कैंप में मौजूद बस्तर एसपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी, जगदलपुर के विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद जवान बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल

शहीद जवान बबलू रब्बा सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ था. बबलू रब्बा असम का रहने वाला था. सुबह 7 बजे कैंप में शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेज दिया गया है. शनिवार को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने बीजापुर जिले के इलाके में ऑपरेशन लांच किया था. शनिवार को सुबह जवानों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ और लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं.

Local public representatives paying tribute to the martyr
शहीद को श्रद्धांजलि देते स्थानीय जनप्रतिनिधि

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी

शहीद हुए जवानों के शव को एक-एक कर घटना स्थल से जिला मुख्यालय के लिए लाया जा रहा है. देर रात इस मुठभेड़ में शहीद जवान बबलू रब्बा के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया. जहां आज सुबह जवान को नम आंखों से अंतिम सलामी देते हुए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.

शहीद जवान बबलू रब्बा असम का रहने वाला था और 2 साल पहले ही उसकी पदस्थापना बीजापुर इलाके में सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में हुई थी. पिछले कई दिनों से संयुक्त रूप से पुलिस द्वारा चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवान शामिल था. शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान को सीने में गोली लगी और मौके पर ही जवान शहीद हो गया.

जगदलपुर: बीजापुर जिले के जोनागुड़ा इलाके में शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को आज सीआरपीएफ के 80 बटालियन बैस कैंप में अंतिम सलामी दी गई. कैंप में मौजूद बस्तर एसपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी, जगदलपुर के विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद जवान बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल

शहीद जवान बबलू रब्बा सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ था. बबलू रब्बा असम का रहने वाला था. सुबह 7 बजे कैंप में शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेज दिया गया है. शनिवार को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने बीजापुर जिले के इलाके में ऑपरेशन लांच किया था. शनिवार को सुबह जवानों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ और लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं.

Local public representatives paying tribute to the martyr
शहीद को श्रद्धांजलि देते स्थानीय जनप्रतिनिधि

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी

शहीद हुए जवानों के शव को एक-एक कर घटना स्थल से जिला मुख्यालय के लिए लाया जा रहा है. देर रात इस मुठभेड़ में शहीद जवान बबलू रब्बा के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया. जहां आज सुबह जवान को नम आंखों से अंतिम सलामी देते हुए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.

शहीद जवान बबलू रब्बा असम का रहने वाला था और 2 साल पहले ही उसकी पदस्थापना बीजापुर इलाके में सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में हुई थी. पिछले कई दिनों से संयुक्त रूप से पुलिस द्वारा चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवान शामिल था. शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान को सीने में गोली लगी और मौके पर ही जवान शहीद हो गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.