जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व की महत्वपूर्ण रस्म पाटजात्रा में हुई लापरवाही का मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. बस्तर राजपरिवार के राजकुमार कमलचंद भंजदेव की नाराजगी के बाद अब भाजपा ने भी इस मामले को तूल दे दिया है. बीजेपी ने इस रस्म के दौरान लापरवाही के लिए कांग्रेस से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही है.
बस्तर दशहरा समिति के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस पर रस्म के नियमों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. दिनेश कश्यप कहना है कि बस्तर दशहरे की सबसे पहली व महत्वपूर्ण रस्म पाटजात्रा पूजा विधान के दौरान अपने जिले के प्रभारी मंत्री के साथ पहुंचे कांग्रेसियों ने वक्त से 2 घंटे पहले ही पूजा शुरू कर के खत्म कर दी.
- दिनेश कश्यप ने कहा कि परंपरानुसार राजपरिवार की ओर से पूजा की थाली आने के बाद पाटजात्रा रस्म की अदायगी की जाती है लेकिन कांग्रेसियों को इतनी हड़बड़ी थी कि बिना सूचना दिए समय से दो घंटे पूर्व ही इस रस्म को आनन फानन में कर दिया और किसी को बुलाना भी मुनासिब नहीं समझा.
- दिनेश कश्यप ने कहा कि इस रस्म में सबसे महत्वपूर्ण सदस्य माने जाने वाले गांव के मांझी, चालकी और मुखिया का भी इंतजार नहीं किया गया, जिससे उन लोगों में काफी नाराजगी है.
- पूर्व अध्यक्ष कहना है कि विश्व प्रसिद्ध पर्व की पहली ही रस्म में कांग्रेसियों ने इतनी बड़ी कोताही बरती है. उन्होंने कहा कि आगे होने वाली रस्मों में प्रशासन और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि बस्तर के लोगों और विभिन्न समाज को ध्यान में रखकर रस्मों की अदायगी करें और 700 साल पुरानी इस परंपरा से छेड़छाड़ न करें.
- दिनेश कश्यप ने पाटजात्रा जैसी महत्वपूर्ण रस्म में की गई गलती के लिए कांग्रेस से सार्वजनिक तौर पर मांझी चालकी और बस्तर के लोगों से माफी मांगने की मांग की है.