जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. यहां पर उन्होंने चुनावी सभा में एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह बंदर के हाथ में मशाल दिया जाए तो वह आग लगाएंगे, उसी प्रकार से जनता ने जब से इन्हें सत्ता सौंपी है तब से ये जनता की जेब काटने का काम कर रहे हैं, तो कभी आग लगाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी अंचल में बहुत सारे लोग हैं, जिसके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है. एनआरसी लागू होने पर मै पहला आदमी होऊंगा जो फार्म में हस्ताक्षर नहीं करूंगा. हम भारत के लोग हैं, हमें किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है, जो घुसपैठिए हैं उनको पकड़कर बाहर किया जाए, लेकिन आम नागरिक को प्रमाणित करने कहा जाए, ये बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: सुकमा : मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली ढेर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है. ऐसे में एनआरसी के लिए कहां से प्रमाण पत्र लाएंगे. मोदी सरकार देशभर में आग लगाना जानती है. हिंसा भड़काने का काम मोदी सरकार और अमित शाह कर रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यजनक है.