ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने वालों का पुलिस कर रही चालान, वसूला एक लाख से अधिक का जुर्माना

लॉकडाउन का पालन नहींं करने वाले पर बस्तर पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है. अब तक 200 से अधिक गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है.

bastar police action on rule breakers of lockown
बस्तर पुलिस कर रही चलानी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जिले में कोरोना वायरस की वजह से लगी धारा 144 और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार चालानी का कार्रवाई कर रही है. घरों से निकलकर बेवजह शहर मे घूम रहे लोगों के वाहनों को जब्त कर कोतवाली परिसर में इकट्ठा किया जा रहा है. अब तक बस्तर पुलिस ने 200 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी है और इनसे 1 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल चुकी है.

बस्तर पुलिस कर रही चलानी कार्रवाई
जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले के सभी थानों को चालान की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत शहर और जिले के अलग-अलग इलाकों में बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों को जब्त किया जा रहा है. साथ ही चालानी कार्रवाई कर रही है'.

लापरवाही से बाज नहीं आ रहे लोग

सीएसपी ने बताया कि, 'धारा 144 और लॉकडाउन के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. बेवजह अपने वाहनों में शहर भ्रमण के लिए निकल रहे हैं. इसलिए इसका सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है.

शहर भ्रमण के लिए न निकले

बस्तर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, अपने वाहनों से शहर भ्रमण पर न निकले. जितना हो सके घर पर ही रहें. वरना चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कार्रवाई के बाद ही लोगों को अपनी वाहने कोर्ट से छुड़ानी पड़ सकती है.

जगदलपुर : जिले में कोरोना वायरस की वजह से लगी धारा 144 और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार चालानी का कार्रवाई कर रही है. घरों से निकलकर बेवजह शहर मे घूम रहे लोगों के वाहनों को जब्त कर कोतवाली परिसर में इकट्ठा किया जा रहा है. अब तक बस्तर पुलिस ने 200 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी है और इनसे 1 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल चुकी है.

बस्तर पुलिस कर रही चलानी कार्रवाई
जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले के सभी थानों को चालान की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत शहर और जिले के अलग-अलग इलाकों में बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों को जब्त किया जा रहा है. साथ ही चालानी कार्रवाई कर रही है'.

लापरवाही से बाज नहीं आ रहे लोग

सीएसपी ने बताया कि, 'धारा 144 और लॉकडाउन के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. बेवजह अपने वाहनों में शहर भ्रमण के लिए निकल रहे हैं. इसलिए इसका सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है.

शहर भ्रमण के लिए न निकले

बस्तर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, अपने वाहनों से शहर भ्रमण पर न निकले. जितना हो सके घर पर ही रहें. वरना चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कार्रवाई के बाद ही लोगों को अपनी वाहने कोर्ट से छुड़ानी पड़ सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.