जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार राशन कार्ड नवीनीकरण के तहत पूरे प्रदेशभर में अभियान चला रही है, जिसमें से बस्तर जिले में तकरीबन 13 हजार 600 अपात्र राशन कार्ड धारी पाए गए हैं, जिनके नामों को पीडीएस की सूची से काट दिया गया है. इसी कड़ी में विपक्ष सरकार के अभियान को गरीब जनता के साथ अन्याय बता रही है.
दरअसल, राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शहर के सभी वार्डों के साथ जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाया गया था, जिसमें नवीनीकरण के लिए परिवार के मुखिया समेत सभी के जरूरी दस्तावेज मंगाए गए थे. लगभग 20 दिनों तक चले इस शिविर के बाद जिला प्रशासन ने जिले के लगभग 13 हजार 600 राशन कार्डधारियों को अपात्र पाते हुए उनके कार्ड निरस्त कर नए कार्ड देने से वंचित कर दिया है.
सरकार अपनी फोटो लगाने चला रही अभियान
मामले में सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के दौरान कार्डधारियों की कई जानकारी गलत पाई गई है. वहीं इनमें कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया था, जिसके चलते इनके नाम काट दिए गए हैं. वहीं भाजपा के स्थानीय नेता रामाश्रय सिंह का कहना है कि सरकार राशन कार्ड में अपनी फोटो लगाने के लिए नवीनीकरण अभियान चला रही है.