गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस बार बीजेपी की मेहनत सफल हुई. प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मरवाही में बीजेपी के प्रणव मरपच्ची ने जीत हासिल की है.इस बार मरवाही विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय था.जिसमें कांग्रेस के केके ध्रुव और कांग्रेस से जेसीसीजे में शामिल हुए गुलाब राज मैदान में थे. इन तीनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में बीजेपी ने बाजी मारी. मरपच्ची की माने तो ये जीत मरवाही की जनता की है. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बेहतर काम करने की आवश्यकता है.
मरवाही की जनता जीत का श्रेय : मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 से बीजेपी के प्रत्याशी प्रणव कुमार मरपच्ची ने 11102 मतों से जीत दर्ज की है.प्रणव मरपच्ची मतगणना के पहले राउंड से 18 वे राउंड तक अपनी बढ़त बनाएं रखी जो आखिर तक बरकरार रही. मरवाही में 23 साल बाद बीजेपी ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए प्रणव कुमार मरपच्ची ने जीत दर्ज की है. प्रणव मरपच्ची ने जीत का श्रेय मरवाही की जनता को दिया है.
'' मैं एक फौजी हूं. फौजी के अनुशासन के अनुसार मरवाही में सुशासन का निर्माण होगा.यहां विकास की अनेक संभावनाएं हैं. उन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा.'' प्रणव मरपच्ची, नवनिर्वाचित विधायक बीजेपी
मरवाही विधानसभा का इतिहास : वर्ष 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते मरवाही से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. जिन्हें अभिभाजित मध्यप्रदेश की पटवा सरकार ने पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था. उसके बाद वर्ष 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में रामदयाल उइके मरवाही विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. जो छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बने कांग्रेसी मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.अब वर्ष 1998 के बाद सीधे वर्ष 2023 में एक बार फिर मरवाही की जनता ने बीजेपी के प्रणव मरपच्ची को जनादेश देकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाया है.