ETV Bharat / state

23 साल बाद मरवाही में खिला कमल, फौजी प्रणव मरपच्ची ने तोड़ा मिथक

Marwahi Chhattisgarh vidhan sabha chunav छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर करीब 2 दशक बाद कमल खिला है. कभी जोगी का गढ़ रही इस सीट पर कांग्रेस के बाद जनता कांग्रेस का दबदबा रहा.वहीं अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी.वहीं 2023 चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण इस सीट पर अब बीजेपी का कब्जा हो चुका है. BJP MLA Pranav Marpacchi Reaction

BJP MLA Pranav Marpacchi Reaction
23 साल बाद मरवाही में खिला कमल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:36 PM IST

23 साल बाद मरवाही में खिला कमल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस बार बीजेपी की मेहनत सफल हुई. प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मरवाही में बीजेपी के प्रणव मरपच्ची ने जीत हासिल की है.इस बार मरवाही विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय था.जिसमें कांग्रेस के केके ध्रुव और कांग्रेस से जेसीसीजे में शामिल हुए गुलाब राज मैदान में थे. इन तीनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में बीजेपी ने बाजी मारी. मरपच्ची की माने तो ये जीत मरवाही की जनता की है. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बेहतर काम करने की आवश्यकता है.

मरवाही की जनता जीत का श्रेय : मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 से बीजेपी के प्रत्याशी प्रणव कुमार मरपच्ची ने 11102 मतों से जीत दर्ज की है.प्रणव मरपच्ची मतगणना के पहले राउंड से 18 वे राउंड तक अपनी बढ़त बनाएं रखी जो आखिर तक बरकरार रही. मरवाही में 23 साल बाद बीजेपी ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए प्रणव कुमार मरपच्ची ने जीत दर्ज की है. प्रणव मरपच्ची ने जीत का श्रेय मरवाही की जनता को दिया है.

'' मैं एक फौजी हूं. फौजी के अनुशासन के अनुसार मरवाही में सुशासन का निर्माण होगा.यहां विकास की अनेक संभावनाएं हैं. उन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा.'' प्रणव मरपच्ची, नवनिर्वाचित विधायक बीजेपी

मरवाही विधानसभा का इतिहास : वर्ष 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते मरवाही से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. जिन्हें अभिभाजित मध्यप्रदेश की पटवा सरकार ने पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था. उसके बाद वर्ष 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में रामदयाल उइके मरवाही विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. जो छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बने कांग्रेसी मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.अब वर्ष 1998 के बाद सीधे वर्ष 2023 में एक बार फिर मरवाही की जनता ने बीजेपी के प्रणव मरपच्ची को जनादेश देकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाया है.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार

23 साल बाद मरवाही में खिला कमल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस बार बीजेपी की मेहनत सफल हुई. प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मरवाही में बीजेपी के प्रणव मरपच्ची ने जीत हासिल की है.इस बार मरवाही विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय था.जिसमें कांग्रेस के केके ध्रुव और कांग्रेस से जेसीसीजे में शामिल हुए गुलाब राज मैदान में थे. इन तीनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में बीजेपी ने बाजी मारी. मरपच्ची की माने तो ये जीत मरवाही की जनता की है. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बेहतर काम करने की आवश्यकता है.

मरवाही की जनता जीत का श्रेय : मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 से बीजेपी के प्रत्याशी प्रणव कुमार मरपच्ची ने 11102 मतों से जीत दर्ज की है.प्रणव मरपच्ची मतगणना के पहले राउंड से 18 वे राउंड तक अपनी बढ़त बनाएं रखी जो आखिर तक बरकरार रही. मरवाही में 23 साल बाद बीजेपी ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए प्रणव कुमार मरपच्ची ने जीत दर्ज की है. प्रणव मरपच्ची ने जीत का श्रेय मरवाही की जनता को दिया है.

'' मैं एक फौजी हूं. फौजी के अनुशासन के अनुसार मरवाही में सुशासन का निर्माण होगा.यहां विकास की अनेक संभावनाएं हैं. उन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा.'' प्रणव मरपच्ची, नवनिर्वाचित विधायक बीजेपी

मरवाही विधानसभा का इतिहास : वर्ष 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते मरवाही से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. जिन्हें अभिभाजित मध्यप्रदेश की पटवा सरकार ने पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था. उसके बाद वर्ष 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में रामदयाल उइके मरवाही विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. जो छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बने कांग्रेसी मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.अब वर्ष 1998 के बाद सीधे वर्ष 2023 में एक बार फिर मरवाही की जनता ने बीजेपी के प्रणव मरपच्ची को जनादेश देकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाया है.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.