ETV Bharat / state

दुर्ग के मैत्री बाग में व्हाइट टाइगर के लिए अलाव, अन्य जानवरों के लिए भी खास इंतजाम - WHITE TIGER IN MAITRI BAGH

मैत्री बाग में टाइगर के लिए अलाव का प्रबंध किया गया है. ठंड से जानवरों को बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं.

BONFIRE FOR WHITE TIGER
व्हाइट टाइगर के लिए अलाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:05 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में सर्दी का दौर बढ़ गया है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. यहां के मैत्री गार्डन में व्हाइट टाइगर, अन्य जानवरों और वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. बाघ के लिए अलाव के इंतजाम की देख रेख मैत्री बाघ के कर्मचारी कर रहे हैं.

दुर्ग में बढ़ रही ठंडी: दुर्ग में तेजी से ठंड बढ़ रही है. जिले में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दुर्ग का न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दिनभर धूप खिलने के बाद भी अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. सर्दी बढ़ने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. मैत्री बाग में इस ठंड को लेकर वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर और बाघ के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. जबकि अन्य जानवरों और पक्षियों के लिए हीटर, हैलोजन और घास की गर्मी दी जा रही है.

व्हाइट टाइगर के लिए अलाव (ETV BHARAT)

बाघ के बाड़े में अलाव का प्रबंध किया गया है. अन्य वन्यजीवों के बाड़े में हीटर, हैलोजन और घास से गर्मी देने का प्रबंध किया गया है. पक्षियों के पिंजरे में भी हैलोजन लगाया जा रहा है ताकि पक्षियों को रात के समय ठिठुरन महसूस न हो. ठंड से राहत दिलाने के लिए शाम के समय अलाव की व्यवस्था जानवरों के बाड़े के सामने की गई है: एन के जैन, प्रभारी, मैत्री बाग

White Tiger In Maitri Bagh
मैत्री बाग में सफेद बाघ का कुनबा (ETV BHARAT)

व्हाइट टाइगर काफी संवेदनशील: मैत्री बाग के प्रभारी एनके जैन ने बताया कि दुर्ग जिले में पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है. यहां रात के समय में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी रात के समय में तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह रहा है. सफेद शेर काफी संवेदनशील होते हैं. इसकी वजह से व्हाइट टाइगर के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े

Bonfire In Maitri Bagh
मैत्री बाग में अलाव (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की दस्तक, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

सरगुजा में 10 साल बाद नवंबर में टूटा सर्दी का रिकार्ड, पारा 9 डिग्री के नीचे

सर्दियों में शहद के सेवन से क्या होता है? जान लें वरना बाद में पछताना न पड़ जाए

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में सर्दी का दौर बढ़ गया है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. यहां के मैत्री गार्डन में व्हाइट टाइगर, अन्य जानवरों और वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. बाघ के लिए अलाव के इंतजाम की देख रेख मैत्री बाघ के कर्मचारी कर रहे हैं.

दुर्ग में बढ़ रही ठंडी: दुर्ग में तेजी से ठंड बढ़ रही है. जिले में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दुर्ग का न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दिनभर धूप खिलने के बाद भी अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. सर्दी बढ़ने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. मैत्री बाग में इस ठंड को लेकर वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर और बाघ के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. जबकि अन्य जानवरों और पक्षियों के लिए हीटर, हैलोजन और घास की गर्मी दी जा रही है.

व्हाइट टाइगर के लिए अलाव (ETV BHARAT)

बाघ के बाड़े में अलाव का प्रबंध किया गया है. अन्य वन्यजीवों के बाड़े में हीटर, हैलोजन और घास से गर्मी देने का प्रबंध किया गया है. पक्षियों के पिंजरे में भी हैलोजन लगाया जा रहा है ताकि पक्षियों को रात के समय ठिठुरन महसूस न हो. ठंड से राहत दिलाने के लिए शाम के समय अलाव की व्यवस्था जानवरों के बाड़े के सामने की गई है: एन के जैन, प्रभारी, मैत्री बाग

White Tiger In Maitri Bagh
मैत्री बाग में सफेद बाघ का कुनबा (ETV BHARAT)

व्हाइट टाइगर काफी संवेदनशील: मैत्री बाग के प्रभारी एनके जैन ने बताया कि दुर्ग जिले में पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है. यहां रात के समय में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी रात के समय में तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह रहा है. सफेद शेर काफी संवेदनशील होते हैं. इसकी वजह से व्हाइट टाइगर के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े

Bonfire In Maitri Bagh
मैत्री बाग में अलाव (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की दस्तक, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

सरगुजा में 10 साल बाद नवंबर में टूटा सर्दी का रिकार्ड, पारा 9 डिग्री के नीचे

सर्दियों में शहद के सेवन से क्या होता है? जान लें वरना बाद में पछताना न पड़ जाए

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.