हैदराबाद: 'पुष्पा 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है. फिल्म चौथे हफ्ते में है और इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसने पहले ही 25 दिनों में दुनियाभर में 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इसकी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है. इतना ही नहीं, यह जल्द ही हिंदी बेल्ट में भी 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस 'पुष्पा 2' ने 27वें दिन सभी भाषाओं में 8.55 करोड़ की कमाई की. यह तीसरी बार था, जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई. फिल्म ने पहली बार चौथे शुक्रवार को सिंगल डिजिट (8.75 करोड़ रुपये) में बिजनेस किया. इसके बाद 26वें दिन फिल्म एक बार फिर सिंगल डिजिट में कमाई की. वहीं 27वें दिन 7.7 करोड़ के साथ तीसरी बार सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया. लेकिन 28वें दिन फिल्म ने 70.78 प्रतिशत की बड़ी उछाल के साथ डबल डिजिट में कमाई की.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, नए साल के दिन 'पुष्पा 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे फिल्म का नेट घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1184.65 करोड़ रुपये हो गया. नए साल के दिन अल्लू अर्जुन की हिंदी वर्जन ने 9.5 करोड़ रुपये और तेलुगू ने 3.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
'पुष्पा 2' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. 27 दिनों में फिल्म ने 782 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 28वें दिन फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 28 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 791.5 करोड़ रुपये हो गया है. उम्मीद है कि फिल्म चौथे हफ्ते में ही 800 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
#Pushpa2TheRule continues its RECORD BREAKING RUN at the BOX OFFICE 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 30, 2024
The WILDFIRE BLOCKBUSTER crosses 1760 CRORES GROSS WORLDWIDE in just 25 days ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/7D3PBnt3oN
'पुष्पा 2' बनाम 'बाहुबली 2'
वहीं, सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के बड़े ग्लोबल बेंचमार्क को पार कर लिया है. 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोमवार को अनाउंस किया कि फिल्म ने 25वें दिन तक दुनियाभर में 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उस समय, फिल्म बाहुबली 2 की जगह लेने से सिर्फ 28 करोड़ रुपये दूर थी. पिछले दो दिनों में 'पुष्पा 2' ने भारत में 20.85 करोड़ रुपये कमाए, इसलिए दुनियाभर में इसका कलेक्शन निश्चित रूप से 'बाहुबली 2' से आगे निकलने के लिए जरूरी 28 करोड़ रुपये की संख्या को पार कर गया होगा.
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोमवार को अनाउंस किया कि फिल्म ने 25वें दिन तक दुनियाभर में 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उस समय, फिल्म बाहुबली 2 की जगह लेने से सिर्फ 28 करोड़ रुपये दूर थी. पिछले दो दिनों में 'पुष्पा 2' ने भारत में 20.85 करोड़ रुपये कमाए, इसलिए दुनियाभर में इसका कलेक्शन निश्चित रूप से 'बाहुबली 2' से आगे निकलने के लिए जरूरी 28 करोड़ रुपये की संख्या को पार कर गया होगा.
#Pushpa2TheRule continues its RECORD BREAKING RUN at the BOX OFFICE 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 30, 2024
The WILDFIRE BLOCKBUSTER crosses 1760 CRORES GROSS WORLDWIDE in just 25 days ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/7D3PBnt3oN
सैकनिल्क के अनुसार, आमिर खान की 'दंगल' अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म है. भारत में रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 2070 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, 'बाहुबली 2' के साथ ऐसा नहीं हुआ. एसएस राजामौली की इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए और दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये कमाए.
'पुष्पा 2' बनाम 'गेम चेंजर'
'पुष्पा 2' अभी भी पोंगल तक सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर सकती है. शंकर की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को साउथ में बड़ी रिलीज है. 'गेम चेंजर 'में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर देखा जा रहा है और संभावना है कि यह फिल्म 'पुष्पा 2' के कलेक्शन को प्रभावित करेगी.