जम्मू: जम्मू-कश्मीर में नये साल का जश्न मनाने आए तीन युवकों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को आशंका है कि कमरे में धुंए की वजह से उनकी मौत हुई. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
जम्मू के तीन युवक कल रात डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे के एक गेस्ट हाउस में मृत पाए गए. डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने इस घटना जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू से एक शख्स में इन युवकों के गुम होने की सूचना दी. उसने कहा कि उसका भाई अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए भद्रवाह गया, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं.
एसएसपी ने कहा, 'पुलिस ने दी गई सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया और एक गेस्ट हाउस के बाहर उनकी गाड़ी मिली. जांच पड़ताल में पता चला कि वे इसी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. लेकिन उनका कमरा बंद था. काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोलने पर उन्हें बेहोश पाया. इसके बाद फोरेंसिक टीम सहित डॉक्टरों को बुलाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'
मेहता ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है. एसएसपी ने कहा, 'कमरे के अंदर कोयले का चूल्हा था और हवा का प्रवाह कम था, यही उनकी मौत की वजह हो सकती है. एक युवक वॉशरूम के अंदर पाया गया और दो बिस्तर पर पड़े थे.' उन्होंने बताया कि उनकी पहचान जम्मू के डोमना और पुरखू इलाके के निवासी मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.