गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही विधानसभा में कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली गई. इसे "कांग्रेस है तो भरोसा है" नाम दिया गया. इस यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मरवाही विधानसभा मेंं विधायक केके ध्रुव, संगठन प्रभारी हरजीत सिंह छबड़ा, जिला प्रभारी अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में ये यात्रा निकाली गई.
कार्यकर्ताओं में दिखा खासा उत्साह: गांधी जयंती के दिन से ही कांग्रेस ने भरोसा यात्रा निकाली है. जिले में पेंड्रा से मरवाही तक की 40 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली है. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता को साधने की पूरी कोशिश करेगी. ये यात्रा प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है.
भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल: कांग्रेस की भरोसा यात्रा मरवाही विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र से गुजरेगी. हर क्षेत्र में इस यात्रा के स्वागत की तैयारी भी की जा रही है. इस यात्रा में युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, सेवा दल जैसे विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. मरवाही में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ बाइक रैली निकाली. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
बता दें कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. 30 सितंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बिलासपुर में बीजीपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद गांधी जयंती के दिन से कांग्रेस ने भरोसा यात्रा निकाली है. इस तरह दोनों पार्टियों अब अपनी चुनावी रणनीति को धार दे रही है.