गरियाबंदः जिला चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान 6 डॉक्टर और 10 कर्मचारी गायब थे. इन सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
सिविल सर्जन को भी नोटिस हुआ था जारी
सीएमएचओ का मानना है कि डॉक्टर और कर्मचारी अपने कार्य के प्रति उदासीन हैं. इससे पहले कलेक्टर की नाराजगी पर कुछ ही दिन पहले ही सिविल सर्जन को भी नोटिस जारी हुआ था.