ETV Bharat / state

परिजनों ने दफना दिया था बेटी का शव, पुलिस ने कब्र से बाहर क्यों निकाला

पदमपुर गांव में पुलिस ने दफन की गई लाश को कब्र से बाहर निकाला और जांच शुरू की है. सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन अमलीपदर पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया और जांच के लिए रायपुर भेज दिया है..

परिजनों ने दफना दी थी बेटी
author img

By

Published : May 29, 2019, 12:39 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:19 PM IST

गरियाबंद: मैनपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में पुलिस ने दफन की गई लाश को कब्र से बाहर निकाला और जांच शुरू की है. सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन अमलीपदर पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया और जांच के लिए रायपुर भेज दिया है.

पुलिस ने कब्र खोदकर बाहर निकाली लाश

24 मई को पदमपुर में रहने वाली युवती, जो कि मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है, शौच के लिए सुबह निकली थी. काफी वक्त बीत जाने के बाद जब वो वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिवारवालों को उसका शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने पुलिस को बिना बताए लाश दफना दी.

इस बात की जानकारी मिलने पर अमलीपदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. SDM के आदेश के बाद मैनपुर तहसीलदार, सरपंच, डॉक्टर और गांववालों की मौजूदगी में युवती की लाश को कब्र से निकाला गया. शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है, पोस्टमार्टम के लिए मेकाहार अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जांचे के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

गरियाबंद: मैनपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में पुलिस ने दफन की गई लाश को कब्र से बाहर निकाला और जांच शुरू की है. सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन अमलीपदर पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया और जांच के लिए रायपुर भेज दिया है.

पुलिस ने कब्र खोदकर बाहर निकाली लाश

24 मई को पदमपुर में रहने वाली युवती, जो कि मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है, शौच के लिए सुबह निकली थी. काफी वक्त बीत जाने के बाद जब वो वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिवारवालों को उसका शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने पुलिस को बिना बताए लाश दफना दी.

इस बात की जानकारी मिलने पर अमलीपदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. SDM के आदेश के बाद मैनपुर तहसीलदार, सरपंच, डॉक्टर और गांववालों की मौजूदगी में युवती की लाश को कब्र से निकाला गया. शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है, पोस्टमार्टम के लिए मेकाहार अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जांचे के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

Intro:गड़ा मुर्दा उखाड़ कर पुलिस ने भिजवाया रायपुर

पुलिस को बिना बताए परिजनों ने किया था अंतिम संस्कार

परिजन बता रहे आत्महत्या लेकिन पुलिस हत्या के एंगल से भी कर रही है जांच

बीते 24 मई को परिजनों ने दफन आई थी लाश

एसडीएम से अनुमति लेकर तहसीलदार की उपस्थिति में फिर से खोदी गई कब्र



एंकर : अमलीपदर पुलिस ने गड़े मुर्दे को उखाड़कर रायपुर भिजवाया है.....जिला गरियाबंद के दाबरीगुड़ा के आश्रित ग्राम पदमपुर में युवती ने आत्महत्या कर ली लेकिन परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए युवती की लाश को दफना देने के मामला उजागर हुआ है ।

Body:वीओ : मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है जंहा पदमपुर निवासी 18 वर्षीय टोमिन यादव ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जानकारी के अनुसार टोमिन यादव की मानसिक हालत ठीक नही थी और 24 तारिख की सुबह सुबह बाल्टी लेकर खेत पर शौच के लिये निकली थी, वापस नही लौटने पर परिजनो ने खोजबीन शुरु की। जिसके बाद खेत के पास पेंड़ में युवती की लाश लटकती हुई हालत में मिली, बताया जा रहा है कि मृतिका के परिजन पुलिस को बैगौर सूचना दिए युवती की लाश को दफना कर अंतिम संस्कार कर दिए थे, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अमलिपदर थाना प्रभारी गुलाब टंडन द्वारा मौके पर पहुंच कर छानबीन की। जिसके बाद शमसान घाट में मृतिका के लाश की उत्खनन के लिए देवभोग एसडीएम के आदेशानुसार मैनपुर तहसीलदार,पी.डी.लकड़ा,सरपंच हलमन ध्रुवा,देवभोग चिकित्सक,एवं ग्रामीणो की मौजूदगी में दफन युवती की लाश को निकाल गया । लाश पूरी तरह से गलने की वजह से पोस्टमार्टम के लिये मेकाहरा अस्पताल रायपुर भेजा गया,और मामले में मर्ग कायम कर जांच में पुलिस जूट गई हैं, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती ने आत्महत्या की थी या फिर किसी ने हत्या की है ।

बाइट : 01 गुलाब टंडन - थाना प्रभारी अमलीपदरConclusion:
Last Updated : May 29, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.