गरियाबंद: जिले में गुरुवार को पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण बुधवार की रात अचानक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं मिली और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे.
छात्रों का कहना है कि, वे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे. वहीं परीक्षा केंद्र की प्राचार्य का कहना है कि कुछ बच्चों तक ही सूचना पहुंच पाई थी. छात्रों का कहना है कि उनसे फार्म में मोबाइल नंबर लिया था, जिससे एसएमएस से सूचना भेजी जानी चाहिए थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
जानकारी न मिलने से रद्द हुई परीक्षा
गरियाबंद समेत प्रदेश के आधे जिले ऐसे हैं जहां दूरस्थ अंचलों में छात्र-छात्राओं के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होता है. कई जगह नेटवर्क नहीं है, ऐसे में बहुत से छात्र-छात्राओं को जानकारी नहीं मिल पाई की परीक्षा रद्द हो गई है.
लगभग 450 छात्र परीक्षा देने पहुंचे
छात्रों का कहना है कि लगभग 450 छात्र आज परीक्षा देने केंद्र में पहुंचे थे. छात्रों का कहना है कि उनका समय के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी हुई है.