ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना लक्षण वाले मरीजों को मितानिन गांव में देंगी कोरोना किट

गरियाबंद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का तरीका ही बदल लिया है. अब कोरोना लक्षण वाले मरीजों को मितानिन गांव में ही कोरोना किट (दवाई) देंगी. पहले लक्षण वाले मरीजों को जांच के लिए अस्पताल या जांच शिविर में जाना पड़ता था. मितानिनों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Corona kits will be given to patients in village by Mitanin
मरीजों को मितानिन गांव में देंगी कोरोना किट
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:02 PM IST

गरियाबंद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मितानिनों के माध्यम से अब पारा-मोहल्ला में ही दवाई मिलेगी. कोविड के प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वालों को आसानी से कोरोना दवाई मिलेगी. कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिले के कुल 2361 मितानिन को 20-20 कोरोना वायरस का किट दिया है. अब मितानीन ऐसे लोगों को दवाई वितरित करेंगे, जिन्हें शुरुआती लक्षण हैं.

आयुष यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक


सबसे ज्यादा मैनपुर ब्लॉक को मिला 552 किट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन नवरत्न ने बताया कि गरियाबंद ब्लॉक में 463 मितानीन, फिंगेशश्वर में 413, छुरा में 505, मैनपुर में 552 और देवभोग में 428 मितानीन हैं. इन सभी मितानिनों को दवाई किट का वितरण किया गया है. अब ये गांव में ही दवाई का वितरण कर बढ़ते संक्रमण को रोकने का काम करेंगीं. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में भी कोरोना किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. इस किट में ऑक्सीमीटर सहित सैनिटाइजर है. छुरा और फिंगेश्वर विकाशखण्ड में यह व्यवस्था कर दी गई है. शेष तीन ब्लॉक में की जा रही है.

कोरोना मुक्त दंतेवाड़ा की तैयारी, जिला प्रशासन ने तैयार की 20 प्रोफिलैक्टिक किट

किट में ये दवाइयां है मौजूद
किट में टैबलेट आइवरमेक्टिन 12 एमजी, टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, टेबलेट पेरासिटामोल 650 एमजी है. विटामिन सी 500 एमजी और टैबलेट जिंक 50 एमजी दवाई किट में रहेगी. साथ ही लक्षणात्मक व्यक्तियों को प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीने, दिन में तीन बार भाप लेने, आठ घंटे सोने, 45 मिनट व्यायाम या टहलने की सलाह दी जा रही है.

गरियाबंद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मितानिनों के माध्यम से अब पारा-मोहल्ला में ही दवाई मिलेगी. कोविड के प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वालों को आसानी से कोरोना दवाई मिलेगी. कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिले के कुल 2361 मितानिन को 20-20 कोरोना वायरस का किट दिया है. अब मितानीन ऐसे लोगों को दवाई वितरित करेंगे, जिन्हें शुरुआती लक्षण हैं.

आयुष यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक


सबसे ज्यादा मैनपुर ब्लॉक को मिला 552 किट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन नवरत्न ने बताया कि गरियाबंद ब्लॉक में 463 मितानीन, फिंगेशश्वर में 413, छुरा में 505, मैनपुर में 552 और देवभोग में 428 मितानीन हैं. इन सभी मितानिनों को दवाई किट का वितरण किया गया है. अब ये गांव में ही दवाई का वितरण कर बढ़ते संक्रमण को रोकने का काम करेंगीं. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में भी कोरोना किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. इस किट में ऑक्सीमीटर सहित सैनिटाइजर है. छुरा और फिंगेश्वर विकाशखण्ड में यह व्यवस्था कर दी गई है. शेष तीन ब्लॉक में की जा रही है.

कोरोना मुक्त दंतेवाड़ा की तैयारी, जिला प्रशासन ने तैयार की 20 प्रोफिलैक्टिक किट

किट में ये दवाइयां है मौजूद
किट में टैबलेट आइवरमेक्टिन 12 एमजी, टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, टेबलेट पेरासिटामोल 650 एमजी है. विटामिन सी 500 एमजी और टैबलेट जिंक 50 एमजी दवाई किट में रहेगी. साथ ही लक्षणात्मक व्यक्तियों को प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीने, दिन में तीन बार भाप लेने, आठ घंटे सोने, 45 मिनट व्यायाम या टहलने की सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.