गरियाबंद: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हाइड्रोसिफेलस बीमारी से जूझ रही गरियाबंद की रवीना को इलाज की सुविधा मिल गई है. 28 मई को ईटीवी भारत ने रवीना की खबर लोगों तक पहुंचाई थी. जिसके महज चार दिनों बाद रवीना को सरकार और शासन की तरफ से मदद मिली है. गरियाबंद के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बच्ची के इलाज में रूचि दिखाई उसके बाद रवीना के इलाज की व्यवस्था शुरू हुई. रवीना को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के अलावा चिरायु योजना के तहत कराने के निर्देश दिए गए हैं. बच्ची के इलाज की सारी जिम्मेदारी शासन उठा रहा है.
रवीना हाइड्रोसिफेलस और जन्मजात रोग बीमारी से जूझ रही है
रवीना को कंजनाइटल (congenital disease) और हाइड्रोसिफेलस (hydrocephalus disease) नाम की दो बीमारियां हैं. बच्ची के शरीर पर जन्म से ही कई जगह जख्म की तरह काले-काले निशान हैं. इस रोग की वजह से बच्ची ठीक से सो भी नहीं पाती. पीठ में ये घाव होने के कारण बच्ची सीधा लेट भी नहीं पाती है. उसे काफी तकलीफ होती है.
हाइड्रोसिफेलस बीमारी की शिकार हुई गरियाबंद की रवीना, परिवार ने लगाई मदद की गुहार
दूसरी बीमारी हाइड्रोसिफेलस (hydrocephalus disease) के कारण बच्ची का सिर बड़ा होता जा रहा है. उसमें पानी भरता जा रहा है. लगातार रवीना की यह बीमारी बढ़ती जा रही है.