गरियाबंद : जिला चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने देवभोग में औचक निरीक्षण कर चार क्लीनिक सील किए हैं. इसके बाद से देवभोग, अमलीपदर, गोहरापदर, और मैनपुर इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. कई डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ताला जड़कर फरार हो गए हैं.
गरियाबंद में झोलाझाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मोर्चा खोल रखा है. दो दिन पहले कलेक्टर श्याम धावडे ने एक क्लीनीक पर छापामार कर सील किया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर कार्रवाई करते हुए 4 क्लीनिक और एक पैथोलॉजी में ताला जड़ दिया है.
पढ़ें :इन सड़कों ने जीना किया दूभर, नौनिहालों का है बुरा हाल
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में झोलाझाप डॉक्टरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों ने दावा किया है कि शासन के निर्देश पर जिले में आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.