गरियाबंद: त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में विभाग की टीम ने शहर के मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया.
त्योहारों में मिठाई में मिलावट की लगातार शिकायत आती है. जिसकी जांच करने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है. विभाग ने जिला मुख्यालय के पास की सभी मिठाई दुकानों में दबिश दी, जिसके बाद टीम ने दुकानों पर गंदगी जैसी कई तरह की खामियां देखी. ऐसी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जुर्माना लगाते हुए 3 दिनों के अंदर सफाई करने के आदेश भी दिए है.
निरीक्षण के दौरान टीम ने कई दुकानों से मिठाई के सैंपल भी लिए है. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर खाद्य विभाग ने मिलावट करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.