गरियाबंद: एक साथ चार लाशें जब मालगांव पहुंची तो पूरा गांव रो पड़ा(Gariaband road accident). बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई थी. किसी ने अपनी मां को खोया तो किसी ने दादी. मालगांव में एक साथ चार लाशें निकली तो लोगों का दिल पसीज गया. जिस घर में 1 महीने पहले शादी की खुशियां थी, आज उसी घर से एक साथ 2 आर्थियां निकली. दूल्हे तेज नाथ निषाद की चाची और भाभी दोनों की लाश उसके आंगन में पड़ी थी. जहां एक महीने पहले शादी का कार्यक्रम हुआ था. गांव में मातम पसरा हुआ है.
लाशें जब घर पहुंची तो घर की महिलाओं की चीख-पुकार हृदय विदारक थी. गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. माहौल गमगीन था. महिलाओं का अंतिम संस्कार पैरी नदी के किनारे किया गया.
दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत
सड़क हादसा NH 130 पर हुआ. जहां कोपरा मोड़ पर तेज रफ्तार इको वैन पेड़ से टकरा गई. घटना के दौरान 11 लोग वैन में सवार थे. जिसमें से 5 की मौत हो गई. गाड़ी का ड्राइवर भी बुरी तरह गाड़ी में फंस गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद सभी घायलों को राजिम ले जाया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से इको वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 घायल है. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. एक बच्ची की हालत ठीक है.
गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, 6 घायल
नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
अब परिवार वाहन चालकों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं प्रशासन तात्कालिक रूप से मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये देने की तैयारी कर रहा है. मृतक महिलाएं निषाद समाज से हैं और एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. रायपुर के ढोर्रा कोनारी गांव में आयोजित दशगात्र नहावन कार्यक्रम से शामिल होकर वापस गरियाबंद के मालगांव लौट रही थी. इसी दौरान नेशनल हाइवे पर हादसा हुआ.