ETV Bharat / state

55 साल के बुजुर्ग ने दो भालुओं से लड़कर जीती जिंदगी की जंग - जंगल

बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए दो भालुओं से जमकर संघर्ष किया. घायल होने के बावजूद भी बुजुर्ग ने लाठी के सहारे भालूओं को खदेड़ दिया.

बुजुर्ग पर भालूओं ने किया हमला
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 3:21 PM IST

गरियाबंद: 55 साल के बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए दो भालूओं से जमकर संघर्ष किया. घायल होने के बावजूद भी बुजुर्ग ने लाठी के सहारे भालूओं को खदेड़ दिया.

55 साल के बुजुर्ग पर भालूओं का हमला

यह घटना गरियाबंद के घुटकूनवापारा गांव के जंगल की है बुजुर्ग जब अपने खेत जाने के लिए निकले तो रास्ते में दो भालूओं ने हमला कर दिया. भालू अपने पैरों पर खड़ा होकर बुजुर्ग की छाती पर पैर रखते हुए मुंह को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग ने बीच में लाठी लगाई और भालू को धकेल दिया.

बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला बोला

इसके बाद दूसरे भालू ने पीछे से हमला किया और इसी तरह 20 मीनट तक दोनों भालू बुजुर्ग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. इस बीच जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग के सर पर एक भालू ने ऐसा वार किया कि हालात देखने लायक नहीं थे. बुजुर्ग को जब ऐसा लग गया कि अब वह उनसे हारने वाला है तो उसने पूरी ताकत लगा कर लाठी से भालू की नाक पर तेज प्रहार किया और चीख कर उन्हें डराने लगा बुजुर्ग का हमला देख भालू खड़े हो गए.

बुजुर्ग को लहुलूहान देख गांववालों ने अस्पताल में भर्ती कराया

इसी तरह लहुलूहान स्थिति में बुजुर्ग गांव तक पहुंचा. जहां गांव वालों ने बुजुर्ग की हालत खराब देख कर एंबुलेंस बुलाई और बुजुर्ग को चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर भी बुजुर्ग के सिर पर लंबा-चौड़ा चोट देखकर हैरान थे कि आखिर बुजुर्ग ने कैसे घायल रहते हुए भी दो भालूओं से संघर्ष कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग ने इलाज के लिए परिजन को रुपए दिए

बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया हैं. वहीं मामले की वन विभाग ने बुजुर्ग के परिजनों को इलाज के लिए महज 2000 की राशि सहायता प्रदान की.

गरियाबंद: 55 साल के बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए दो भालूओं से जमकर संघर्ष किया. घायल होने के बावजूद भी बुजुर्ग ने लाठी के सहारे भालूओं को खदेड़ दिया.

55 साल के बुजुर्ग पर भालूओं का हमला

यह घटना गरियाबंद के घुटकूनवापारा गांव के जंगल की है बुजुर्ग जब अपने खेत जाने के लिए निकले तो रास्ते में दो भालूओं ने हमला कर दिया. भालू अपने पैरों पर खड़ा होकर बुजुर्ग की छाती पर पैर रखते हुए मुंह को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग ने बीच में लाठी लगाई और भालू को धकेल दिया.

बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला बोला

इसके बाद दूसरे भालू ने पीछे से हमला किया और इसी तरह 20 मीनट तक दोनों भालू बुजुर्ग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. इस बीच जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग के सर पर एक भालू ने ऐसा वार किया कि हालात देखने लायक नहीं थे. बुजुर्ग को जब ऐसा लग गया कि अब वह उनसे हारने वाला है तो उसने पूरी ताकत लगा कर लाठी से भालू की नाक पर तेज प्रहार किया और चीख कर उन्हें डराने लगा बुजुर्ग का हमला देख भालू खड़े हो गए.

बुजुर्ग को लहुलूहान देख गांववालों ने अस्पताल में भर्ती कराया

इसी तरह लहुलूहान स्थिति में बुजुर्ग गांव तक पहुंचा. जहां गांव वालों ने बुजुर्ग की हालत खराब देख कर एंबुलेंस बुलाई और बुजुर्ग को चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर भी बुजुर्ग के सिर पर लंबा-चौड़ा चोट देखकर हैरान थे कि आखिर बुजुर्ग ने कैसे घायल रहते हुए भी दो भालूओं से संघर्ष कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग ने इलाज के लिए परिजन को रुपए दिए

बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया हैं. वहीं मामले की वन विभाग ने बुजुर्ग के परिजनों को इलाज के लिए महज 2000 की राशि सहायता प्रदान की.

Intro:एंकर--गरियाबंद में 55 साल के एक बुजुर्ग ने जान बचाने आधे घंटे तक दो भालूओं से जमकर संघर्ष किया लाठी टेककर चलने वाला यह बुजुर्ग अपनी जान बचाने दो भालू पर भारी पड़ गया और काफी घायल होने के बावजूद उसने लाठी के सहारे भालूओ को खदेड़ दिया Body:घटना गरियाबंद के घुटकूनवापारा गांव के जंगल की है यहां अपने खेत जाने निकले बुजुर्ग पर रास्ते में दो भालूओं ने हमला कर दिया एक भालू सीधा दो पैरों पर खड़ा होकर उसके छाती पर दो पैर रखते हुए उसके मुंह को पकड़ने की कोशिश कर रहा था बुजुर्ग ने बीच में लाठी लड़ाई और भालू को धकेल दिया इसके बाद दूसरे भालू ने पीछे से हमला किया इसी तरह लगभग 20 मिनट तक दोनों भालू बुजुर्ग पर काबू पाने बार-बार प्रयास करते रहे इस बीच जमीन पर गिरते बुजुर्ग के सर को एक भालू ने अपने पंजे से ऐसा वार किया कि हालात देखने लायक नहीं थे बुजुर्ग को जब ऐसा लग गया कि अब वह इनसे हारने वाला है तो उसने पूरी ताकत इकट्ठा कर लाठी से भालू की नाक पर काफी तेज प्रहार किया और चीख कर उन्हें डराने लगा बुजुर्ग का हमला देखकर भालू भाग खड़े हुए फिर इसी तरह लहूलुहान स्थिति में बुजुर्ग गांव तक पहुंचा जहां गांव वालों ने इसकी खराब स्थिति को देख तक काल एंबुलेंस बुलाई बुजुर्ग गरियाबंद तक लाया गया यहां जिला चिकित्सालय में उसके सर पर लगा हुआ 10 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा गांव देखकर डॉक्टर भी हैरान थे कि आखिर बुजुर्ग ने कैसे इतना घायल रहते हुए भी दो भालूओ से संघर्ष कर अपनी जान बचाई। Conclusion:बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया है वहीं मामले में वन विभाग ने बुजुर्ग बुजुर्ग के परिजनों को इलाज के लिए महज ₹2000 की राशि प्रारंभिक सहायता हेतु प्रदान की है हालांकि उनकाइलाज के बाद बिल लगाने पर बाकी खर्च भी देने का प्रावधान है

बाइट नहीं है
Last Updated : Aug 5, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.