ETV Bharat / state

गरियाबंदः ग्राम सरकार के तीसरे दौर का मतदान जारी, बेलटूकरी से विवाद की खबर

गरियाबंद में तृतीय चरण का मतदान जारी है. तीसरे चरण के मतदान में फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत के तहत आने वाले 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

dispute in Beltukari village of Gariaband during voting
मतदान केंद्र के बाहर लोगों की
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 12:45 PM IST

गरियाबंद: पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिले के दो ब्लॉक फिंगेश्वर और देवभोग में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है हालांकि एक दो पोलिंग बूथ पर छोटे-मोटे विवाद की भी खबरें मिल रही हैं.

बेलटूकरी से विवाद की खबर

तीसरे चरण के मतदान में फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत के तहत आने वाले 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53 हजार 412 पुरूष और 53 हजार 224 महिला मतदाता शामिल है. जनपद पंचायत फिंगेश्वर में मतदान केन्द्रों की संख्या 228 बताई जा रही है. इसमें 57 संवेदनशील और 171 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है.

पढ़े:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी LIVE

इसी तरह जनपद पंचायत देवभोग के कुल 54 ग्राम पंचायत में शामिल 93 गांव के 67 हजार 601 मतदाता भी वोट डालेंगे, जिसमें 33 हजार 551 पुरूष और 34 हजार 50 महिला मतदाता शामिल है. जनपद पंचायत देवभोग में मतदान केंद्रो की संख्या 138 है. जिसमें 20 संवेदनशील और 118 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है.

राजिम के बेलटोकरी के एक मतदान केंद्र के भीतर प्रत्याशी के मतदाताओं से बात करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई जिसे मतदान केंद्र में मौजूद पुलिस ने शांत कराया और लोगों की भीड़ को मतदान केंद्र से बाहर किया. फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है.

गरियाबंद: पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिले के दो ब्लॉक फिंगेश्वर और देवभोग में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है हालांकि एक दो पोलिंग बूथ पर छोटे-मोटे विवाद की भी खबरें मिल रही हैं.

बेलटूकरी से विवाद की खबर

तीसरे चरण के मतदान में फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत के तहत आने वाले 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53 हजार 412 पुरूष और 53 हजार 224 महिला मतदाता शामिल है. जनपद पंचायत फिंगेश्वर में मतदान केन्द्रों की संख्या 228 बताई जा रही है. इसमें 57 संवेदनशील और 171 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है.

पढ़े:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी LIVE

इसी तरह जनपद पंचायत देवभोग के कुल 54 ग्राम पंचायत में शामिल 93 गांव के 67 हजार 601 मतदाता भी वोट डालेंगे, जिसमें 33 हजार 551 पुरूष और 34 हजार 50 महिला मतदाता शामिल है. जनपद पंचायत देवभोग में मतदान केंद्रो की संख्या 138 है. जिसमें 20 संवेदनशील और 118 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है.

राजिम के बेलटोकरी के एक मतदान केंद्र के भीतर प्रत्याशी के मतदाताओं से बात करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई जिसे मतदान केंद्र में मौजूद पुलिस ने शांत कराया और लोगों की भीड़ को मतदान केंद्र से बाहर किया. फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है.

Intro:तीसरे चरण के मतदान में गरियाबंद जिले के दो ब्लॉक फिंगेश्वर तथा देवभोग में मतदान जारी है लोगों की भीड़ मतदान करने उमड़ रही है लंबी कतारें सुबह से दिखने लगी है इन सबके बीच छोटे-मोटे विवाद भी होने लगे हैं।Body:तृतीय चरण के मतदान में फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत अंतर्गत 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53 हजार 412 पुरूष व 53 हजार 224 महिला मतदाता मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत फिंगेश्वर में मतदान केन्द्रों की संख्या 228 है। जिसमें 57 संवेदनशीलएवं 171 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत देवभोग के कुल 54 ग्राम पंचायत अंतर्गत 93 गांवों के 67 हजार 601 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 33 हजार 551 पुरूष व 34 हजार 50 महिला मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत देवभोग में मतदान केन्द्रों की संख्या 138 है। जिसमें 20 संवेदनशील और 118 सामान्य मतदान केन्द्र शामिलConclusion:राजिम के बेलटोकरी में प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं से बात करने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसे पुलिस ने शांत कराया लोगों की भीड़ को मतदान केंद्र से दूर किया जिसके इलाहाबाद जिले के बाकी हिस्सों से फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान की खबर है
Last Updated : Feb 3, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.