ETV Bharat / state

बीयर बॉटल में बम बनाने वाले नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर से रोड ओपनिंग पार्टी ने दबोचा - FOUR NAXALITES ARRESTED IN BIJAPUR

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी.

Four Naxalites arrested with explosives
बीयर बॉटल में बम बनाने वाले नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

बीजापुर: सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी आवापल्ली इलाके से हुई. सीआरपीएफ की टीम रुटीन सर्चिंग अभियान पर जंगल में गई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए. जवानों ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से विस्फोटक और नक्सल साहित्य मिले.

विस्फोटकों के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार: आवा पल्ली थाना पुलिस और सीआरपीएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. टीम जब तिम्मापुर इलाके में पहुंची तो नक्सली जंगल में संदिग्ध हालत में नजर आए. रोड ओपनिंग पार्टी ने जैसे ही उनको रुकने को कहा वो भागने लगे. पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने चारों को दौड़ाकर पकड़ लिया.

पकड़े गए नक्सली: पकड़े गए नक्सलियों में कोसा माड़वी जो नेंड्रा आरपीसी का DAKMS सदस्य है. सन्ना उईका बेलम नेंड्रा का संगम सदस्य है. मड़कम सुखराम नेंड्रा आरपीसी सीएनएम का सदस्य है. फोर्स ने जब माओवादियों की तलाशी तो उनके झोले से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाए गए बम, बिजली के तार और बैटरी बरामद हुए हैं. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया है.

न्यू ईयर से पहले नक्सलियों को बड़ा झटका, चिंतावागु कैंप पर हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, एक पर था इतने लाख का इनाम
बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल
बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में 19 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर: सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी आवापल्ली इलाके से हुई. सीआरपीएफ की टीम रुटीन सर्चिंग अभियान पर जंगल में गई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए. जवानों ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से विस्फोटक और नक्सल साहित्य मिले.

विस्फोटकों के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार: आवा पल्ली थाना पुलिस और सीआरपीएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. टीम जब तिम्मापुर इलाके में पहुंची तो नक्सली जंगल में संदिग्ध हालत में नजर आए. रोड ओपनिंग पार्टी ने जैसे ही उनको रुकने को कहा वो भागने लगे. पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने चारों को दौड़ाकर पकड़ लिया.

पकड़े गए नक्सली: पकड़े गए नक्सलियों में कोसा माड़वी जो नेंड्रा आरपीसी का DAKMS सदस्य है. सन्ना उईका बेलम नेंड्रा का संगम सदस्य है. मड़कम सुखराम नेंड्रा आरपीसी सीएनएम का सदस्य है. फोर्स ने जब माओवादियों की तलाशी तो उनके झोले से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाए गए बम, बिजली के तार और बैटरी बरामद हुए हैं. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया है.

न्यू ईयर से पहले नक्सलियों को बड़ा झटका, चिंतावागु कैंप पर हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, एक पर था इतने लाख का इनाम
बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल
बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में 19 माओवादी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.