नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नगर पालिका के 15 वार्डों के पार्षदों और अध्यक्ष के लिए 21 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
क्या कहते हैं मतदाता: मतदाताओं का कहना है कि जो नगर और वार्डों के विकास के लिए कार्य करेगा, वैसा पार्षद और अध्यक्ष चुनने आए हैं. वहीं जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: वहीं रिटर्निंग ऑफिसर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि 15 वार्डो में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यथा की गई है.
मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.