ETV Bharat / state

गरियाबंद: कलेक्टर के निरीक्षण से मचा हड़कंप, अवैध क्लीनिक सील

कलेक्टर ने गुरुवार को इंदागांव राशन दुकान से दौरा करते हुए बूढगेलमाल और कालीमाटी होते हुए उरमाल पहुंचे. यहां अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापमारी की और उसके बाद कांडेकेला पहुंचकर रेडी-टू-ईट योजना के लिए खाद्यान बनाने वाले महिला समूह के प्रोडेक्शन यूनिट का निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:24 PM IST

गरियाबंद: कलेक्टर श्याम धावड़े और जिला पंचायत सीईओ आरके खुटे ने गुरुवार को जिले के मैनपुर और देवभोग इलाके का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जगह औचक निरीक्षण करते हुए अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करवाया. इसके साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निरीक्षण नहीं करने के लिए नोटिस भी जारी किया है. इस निरीक्षण से देवभोग में दिनभर हड़कंप मचा रहा.

कलेक्टर के निरीक्षण से मचा हड़कंप

कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत इंदागांव राशन दुकान से की और ग्रामीणों से राशन को लेकर राय ली. उसके बाद बूढगेलमाल और कालीमाटी होते हुए उरमाल पहुंचे, यहां एक अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की और उसके बाद कांडेकेला पहुंचकर रेडी-टू-ईट योजना के लिए खाद्यान बनाने वाले महिला समूह के प्रोडेक्शन यूनिट का निरीक्षण किया, वहां की अवयवस्था देखकर समूह के अनुबंध को निरस्त कर दिया और महिला बाल विकास अधिकारी को निगरानी नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

जिम्मेदारों को लगाई फटकार
इसके बाद किडनी प्रभावित सुपेबेडा गांव में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और अंत में देवभोग के कस्तूरबा गांधी आश्रम का निरीक्षण किया. आश्रम में उन्होंने सूचना बोर्ड पर कलेक्टर का गलत फोन नबंर लिखा देख जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने बीच रास्ते में रुककर खेतों में चल रहे गिदावरी रिपोर्ट भी का जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर ओडिशा से आने वाले सभी रास्तों पर धान खरीदी शुरू होने के पहले नाका लगाकर ओडिशा के धान को छत्तीसगढ़ आने से रोकने के निर्देश दिए.

गरियाबंद: कलेक्टर श्याम धावड़े और जिला पंचायत सीईओ आरके खुटे ने गुरुवार को जिले के मैनपुर और देवभोग इलाके का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जगह औचक निरीक्षण करते हुए अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करवाया. इसके साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निरीक्षण नहीं करने के लिए नोटिस भी जारी किया है. इस निरीक्षण से देवभोग में दिनभर हड़कंप मचा रहा.

कलेक्टर के निरीक्षण से मचा हड़कंप

कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत इंदागांव राशन दुकान से की और ग्रामीणों से राशन को लेकर राय ली. उसके बाद बूढगेलमाल और कालीमाटी होते हुए उरमाल पहुंचे, यहां एक अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की और उसके बाद कांडेकेला पहुंचकर रेडी-टू-ईट योजना के लिए खाद्यान बनाने वाले महिला समूह के प्रोडेक्शन यूनिट का निरीक्षण किया, वहां की अवयवस्था देखकर समूह के अनुबंध को निरस्त कर दिया और महिला बाल विकास अधिकारी को निगरानी नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

जिम्मेदारों को लगाई फटकार
इसके बाद किडनी प्रभावित सुपेबेडा गांव में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और अंत में देवभोग के कस्तूरबा गांधी आश्रम का निरीक्षण किया. आश्रम में उन्होंने सूचना बोर्ड पर कलेक्टर का गलत फोन नबंर लिखा देख जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने बीच रास्ते में रुककर खेतों में चल रहे गिदावरी रिपोर्ट भी का जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर ओडिशा से आने वाले सभी रास्तों पर धान खरीदी शुरू होने के पहले नाका लगाकर ओडिशा के धान को छत्तीसगढ़ आने से रोकने के निर्देश दिए.

Intro:
एंकर--गरियाबंद जिला कलेक्टर गुरुवार को एक्शन मोड में नजर आए अपने दौरे के दौरान वह अचानक अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पहुंच गए और क्लीनिक सील करवा दिया फिर रेडी टू ईट निर्माण केंद्र पहुंचकर गंदगी के चलते निर्माण का अनुबंध निरस्त करवा दिया और महिला बाल विकास अधिकारी को निरीक्षण नहीं करने पर नोटिस जारी कर दिया इसके बाद कलेक्टर इस छात्रावास पहुंचे जहां सूचना बोर्ड पर कलेक्टर का नंबर गलत लिखा होने को लेकर फटकार लगाई इस दौरान कलेक्टर किडनी पीड़ितों के गांव सुपर बेड़ा भी पहुंचे वहीं क्षेत्र के लोगों की मांग पर उड़ीसा से आने वाले सभी रास्तों पर धान खरीदी प्रारंभ होने के पहले नाका लगाकर उड़ीसा के धान को छत्तीसगढ़ आने से रोकने के निर्देश दिए औचक निरीक्षण से देवभोग क्षेत्र में दिनभर हड़कंप मचा रहा।


Body:गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े एवं जिला पंचायत सीईओ आर के खुटे ने गुरुवार को जिले के मैनपुर तथा देवभोग इलाके का तूफानी दौरा किया, दौरे की शुरुवात इंदागांव राशन दुकान से की, ग्रामीणों से राशन को लेकर राय ली, उसके बाद बुढगेलमाल और कालीमाटी होते हुए उरमाल पहुंचे, यहां एक अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की और सील कर दिया, उसके बाद कांडेकेला पहुंचकर रेडी टू इट योजना के लिए खाद्यान बनाने वाले महिला समूह के प्रोडेक्शन यूनिट का निरीक्षण किया, वहां की अवयवस्था देखकर समूह के अनुबंध को निरस्त कर दिया और महिला बाल विकास अधिकारी को निगरानी नही करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया, इसके बाद किडनी प्रभावित सुपेबेडा गॉव में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और अंत में देवभोग के कस्तूरबा गांधी आश्रम का निरीक्षण किया जहॉ सुचना पटल पर कलेक्टर का फोन नबंर ही गलत लिखा देखकर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगायी, इसी दौरान बीच रास्ते में रुककर खेतों में चल रहे गिदावरी रिपोर्ट का भी जायाजा लिया, कलेक्टर के अचानक इस तूफानी दौरे से जिले के अधिकारियों में हडकंप मच गया है।
बाइट 1---श्याम धावडे, कलेक्टर...........Conclusion:बाइट-- श्याम धावडे कलेक्टर गरियाबंद
Last Updated : Sep 20, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.