गरियाबंद: दुर्गम पहाड़ी पर बसा आमामोरा गांव मलेरिया की चपेट में है. जिसके बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने CHMO के नेतृत्व में गांव का जायजा लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही सीएचएमओ एनआर नवरत्ने टीम के साथ गुरुवार को गांव पहुंचे और डोर टू डोर सर्वे किया. इस दौरान कुल 76 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पिछले एक महीने में 16 लोगों को मलेरिया हो चुका है, वहीं पांच अभी भी पीड़ित हैं. फिलहाल सीएचएमओ ने सभी का इलाज करवाया है और गर्मी में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
CHMO ने बताया कि ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं, कुछ मरीज अभी भी मलेरिया से पीड़ित है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, गांव के हालात स्थिर हैं और स्थिति नियंत्रण में है. सीएचएमओ एन आर नवरत्ने ने बताया कि ग्रामीणों को ओडिशा से कोई संपर्क नहीं रखने को कहा गया है. वहीं कोरोना वायरस के तहत बरती जाने वाली सावधानियों की भी पूरी जानकारी गांववालों को दी गई है.