ETV Bharat / state

रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग का छापा, वाहन छोड़ फरार हुआ माफिया

जिले में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खन्न के खिलाफ खनिज विभाग ने मोर्चा खोल दिया है. अधिकारियों ने रात में दबिश देकर खनन में लगे वाहनों को जब्त कर लिया.

रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 2:54 PM IST

गरियाबंद : खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत माफिया के खिलाफ पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियां और दो जेसीबी को सील कर दिया है.

रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग का छापा, वाहन छोड़ फरार हुआ माफिया

फिंगेश्वर के सुखानदी में मौजूद बोरिद रेत घाट का है, जहां पिछले कुछ दिनों से अवैध तरीके से रेम्प बना कर रेत माफिया अवैध रेत उत्खन्न कर उसका परिवहन कर रहे थे.

रात में दी दबिश

अवैध रेत उत्खन्न की सूचना कलेक्टर श्याम धावड़े को मिलते ही खनिज विभाग में नव पदस्त सहायक खनिज अधिकारी एसएल नागेश, खनिज इंस्पेक्टर मीदुल गुहा दल बल के साथ रात करीब 2 बजे फिंगेश्वर के बोरिद रेत घाट पहुंचे.

पढ़ें :गरियाबंद में अपराध पर लगाम लगाएगा 'सखी संगठन'

मौके से फरार हुए रेत माफिया

मौके पर अधिकारियों को देख रेत माफिया गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

गरियाबंद : खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत माफिया के खिलाफ पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियां और दो जेसीबी को सील कर दिया है.

रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग का छापा, वाहन छोड़ फरार हुआ माफिया

फिंगेश्वर के सुखानदी में मौजूद बोरिद रेत घाट का है, जहां पिछले कुछ दिनों से अवैध तरीके से रेम्प बना कर रेत माफिया अवैध रेत उत्खन्न कर उसका परिवहन कर रहे थे.

रात में दी दबिश

अवैध रेत उत्खन्न की सूचना कलेक्टर श्याम धावड़े को मिलते ही खनिज विभाग में नव पदस्त सहायक खनिज अधिकारी एसएल नागेश, खनिज इंस्पेक्टर मीदुल गुहा दल बल के साथ रात करीब 2 बजे फिंगेश्वर के बोरिद रेत घाट पहुंचे.

पढ़ें :गरियाबंद में अपराध पर लगाम लगाएगा 'सखी संगठन'

मौके से फरार हुए रेत माफिया

मौके पर अधिकारियों को देख रेत माफिया गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:
एंकर : गरियाबंद जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन हाईवा जप्त कर दो चैन माउंटेन जेसीबी को सील किया है।

Body:वीओ : वैसे तो रेत उत्खन्न व परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती से पाबंदी लगा रखा है, इसके बावजूद रेत माफिया अपने आकाओं के दम पर अवैध रेत उत्खन्न धड़ल्ले से कर रहे है, मामला जिले के फिंगेश्वर के सुखानदी स्थित बोरिद रेत घाट का है जहां पिछले कुछ दिनों से अवैध तरीके से रेम्प बना कर रेत माफ़िया दबंगई से अवैध रेत उत्खन्न कर परिवहन करवा रहे थे।जिसकी सूचना जिला कलेक्टर श्याम धावड़े को मिलते ही खनिज विभाग में नव पदस्त सहायक खनिज अधिकारी एस. एल.नागेश, खनिज इंस्पेक्टर मीदुल गुहा दल बल के साथ रात करीब 2 बजे फिंगेश्वर के बोरिद रेत घाट पहुचे और मौके पर कार्यवाही करते हुए रेत से भरी 3 हाइवा को जप्त कर 2 चैन माउंटेन जेसीबी को सील कर आगे की कार्यवाही कर रगे है। यह कार्यवाही सुबह 4 बजे तक चली।Conclusion:मौके पर अधिकारियों को देख रेत माफ़िया फरार हो गए।बहरहाल इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।

बाइट : 01 एस. एल. नागेश - सहायक खनिज अधिकारी ।
Last Updated : Oct 12, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.