दुर्ग/भिलाई: भिलाई में एशनिवार को एक युवक ने तीन दर्शन के सामने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर जीआरपी के साथ ही छावनी और भट्टी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन हादसा बीच की पटरी पर हुआ था. इसलिए छावनी और भट्ठी थाना के बीच सीमा को लेकर विवाद शुरू हो गया. करीब ढाई घंटे बाद भट्टी पुलिस ने शव को इस तर्क पर उठाया कि शव भट्टी थाना क्षेत्र की ओर की पटरी से सटकर पड़ा था.
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं: भट्टी पुलिस ने बताया कि "कैंप 1 वृंदा नगर निवासी युवक ने शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. वह भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक के रूप मे काम करता था. सुबह वो काम से लौटा था, जिसके बाद उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. परिचितों ने पुलिस को बताया कि "आत्महत्या करने के पहले उसने अपने घरवालों और कुछ दोस्तों को फोन भी किया था. आत्महत्या का कारण तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उसके परिचितों ने बताया है कि वो किसी लड़की से प्रेम करता था और इसी के चलते उसने आत्महत्या की है."
यह भी पढ़ें: theft of lakhs in durg: 10 लाख की चोरी का खुलासा, जीजा और साला महाराष्ट्र से गिरफ्तार
भट्ठी और छावनी पुलिस के बीच ढाई घंटे तक चलता रहा ड्रामा: इस घटना के बाद भट्ठी और छावनी पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर ढाई घंटे तक ड्रामा चलाता रहा. छावनी पुलिस का तर्क था कि यदि यह घटना रायपुर की ओर जाने वाली पटरी पर हुई होती, तो वे जांच करते. वहीं भट्ठी पुलिस का कहना था कि यदि लाश दुर्ग जाने वाली पटरी पर होती, तो वे जांच करते. लेकिन लाश दोनों पटरी के बीच वाली ट्रैक पर थी. इसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि लाश भट्ठी थाना क्षेत्र की तरफ की पटरी से सटकर पड़ी है. इसलिए भट्ठी पुलिस इसकी जांच करेगी. विवाद सुलझने के बाद भट्ठी थाना पुलिस ने पटरी से लाश को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया.