दुर्ग: भिलाई में एक महिला ने पति को समलैंगिक बताते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति कमरे में लड़कों के साथ रहता है और वीडियो कॉल करके अश्लील हरकत करता है. महिला ने अपने सास और ननद पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी जुलाई 2019 में हुई थी. व्यक्ति वर्तमान में रायगढ़ में नौकरी करता है. महिला के बार-बार कहने पर वो उसे दिसंबर 2019 में अपने साथ रायगढ़ लेकर गया. व्यक्ति जिस मकान में रहता था. उस मकान में दो अन्य लड़के भी रहते थे. महिला का आरोप है कि उसका पति उससे दूरी बनाकर रहता था. साथ ही लड़कों से वीडियो कॉल कर गंदी हरकत करता था.
बिहार में शराब तस्करों का तांडव, दो होमगार्ड्स को कुचला, एक की मौत
पति पर मारपीट का आरोप
महिला ने अपने पति पर अपशब्द कहने, मारपीट और अभद्रता का आरोप भी लगाया है. साथ ही सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित महिला अपने मायके में रह रही है.