दुर्ग: जिले में तीन नए तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भिलाई-3 और बोरी के अलावा भिलाई नगर का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिया है.
बता दें कि भिलाई नगर तहसील में एक भी गांव नहीं होंगे. इसके पटवारी हल्के में सिर्फ शहरी क्षेत्र होंगे. इसलिए यह प्रदेश का इकलौता शहरी तहसील होगा. इसके अलावा प्रस्तावित भिलाई नगर तहसील में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्डों को शामिल किया जा रहा है.
पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रायपुर के मेयर देंगे 1 लाख रुपए, पार्षदों से भी की अपील
सिर्फ भिलाई नगर निगम के 6 वार्ड भिलाई तहसील में शामिल नहीं होंगे. ये पहले की तरह दुर्ग तहसील में ही शामिल रहेंगे. दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद का कहना है कि, 'राजस्व विभाग से जो जानकारी मांगी थी उसे राज्य शासन को भेज दिया गया है आगे का निर्णय राज्य शासन स्तर पर लिया जाएगा.