दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के बोडेगांव में स्थित तंकेशवरी प्लांट को खोल दिया गया है. 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में मिली रियायत के तहत इस प्लांट को खोलने की छूट मिली है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर फिलहाल आधे मजदूर ही कंपनी में काम कर रहे हैं. साथ ही प्लांट में एहतियात के तौर पर आसपास के गांव के ही मजदूरों को काम पर बुलाया गया है. इसके अलावा एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है. साथ ही मेन गेट पर स्कैनिंग के बाद ही मजदूरों को प्लांट में एंट्री दी जा रही है. वहीं जगह-जगह पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी प्लांट में की गई है.
दुर्ग: ईंट भट्ठा संचालक ने अपने मजदूरों के लिए किए इंतजाम, जिससे न लौट पड़ें गांव
इस बारे में प्रोसेसिंग प्लांट के अधिकारी सीएम मिश्रा और संजय धामने ने बताया कि 'कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती जा रही है. साथ ही प्लांट के अंदर एक डॉक्टर को तैनात किया गया है और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. वहीं प्लांट में बाहरी लोगों को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
प्रशासन की टीम देख डर गई थी महिला, कलेक्टर ने पूरी सब्जी खरीदकर भेजा घर
बता दें कि तंकेश्वरी प्लांट में मेटल पाउडर से पेंट बनाया जाता है. यहां बनाए हुए पेंट को अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है. लॉकडाउन की वजह से यहां काम करने वाले मजदूरों और प्लांट प्रबंधन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब एक बार फिर इस प्लांट के खुलने से मजदूरों में खुशी देखी जा रही है.