दुर्ग: नगरीय निकाय चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 'पार्टी ने चहेते और परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए टिकट दिया है. भाजपा में टिकट वितरण में जहां पूर्व पार्षद के पति और उनकी पत्नियों को टिकट मिला है, तो वहीं इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी पर अपने चहेतों को टिकट देने का आरोप मढ़ा है.
मामले में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरएन वर्मा का कहना है कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फार्मूले पर ही टिकट दिया जा रहा है. किसी चहेते को टिकट नहीं दिया गया है. जिन्होंने पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई है वही प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं.
भाजपा ने परिवारवाद के आरोप को किया खारिज
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि 'भाजपा में टिकट वितरण में परिवारवाद फैक्टर को अहमियत नहीं दी गई है. जो लोग पार्टी में सक्रिय हैं और जीतने का दम रखते हैं. उसी आधार पर टिकट बांटे गए हैं'.