ETV Bharat / state

''महतारी वंदन से बेहतर है NRLM की योजना'', एक जिले में 40 हजार महिलाएं बन चुकी हैं लखपति दीदी - 40 THOUSAND LAKHPATI DIDI

महिलाओं की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई स्कीमें शुरु की हैं. पर NRLM योजना सब योजनाओं पर भारी पड़ रही है.

NRLM scheme is better than Mahtari Vandan
40 हजार महिलाएं बन चुकी हैं लखपति दीदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:31 AM IST

सरगुजा: महिला सशक्तिकरण की बात हर वर्ग, हर मौके पर करता है. कभी महिलाओ को देवी की उपमा देकर पूजा जाता है तो कभी आयोजनों में इन्हें शक्ति के स्वरुप में सम्मानित किया जाता है. पुरुष प्रधान समाज में महिला घर के चूल्हे चौके तक ही पहले सीमित रही. धीरे धीरे हालात बदले. अब महिलाएं घर से बाहर भी निकल रही हैं और घर को चला भी रही हैं. बैंक में पैसे भी जमा कर रही हैं और लोगों को लोन भी दिला रही हैं. गांव खेडे में तेजी से अब लखपति दीदी की संख्या में बढ़ रही है.

लखपति दीदी की बढ़ रही संख्या: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और उनकी आय में बढ़ोत्तरी के लिए लखपति दीदी योजना चलाई जा रही है. लखपति दीदी योजना का लाभ बड़ी संख्या में सरगुजा संभाग के जिलों में महिलाएं उठा रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक आदिवासी संभाग सरगुजा में महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. लखपति दीदी और NRLM योजना से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. आय बढ़ने के साथ साथ जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है.

महतारी वंदन से बेहतर है NRLM की योजना (ETV Bharat)

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को प्रशिक्षण और लोन देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम शुरू हुआ. धीरे धीरे महिलायें घर के चूल्हे से निकलकर आमदनी करने लगी, पति के बेरोजगार होने पर कई महिलाओ ने अपना परिवार सम्हाला. प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी योजना शुरू की जिसके तहत लक्ष्य देकर महिलाओं को लखपति बनाने का काम शुरू किया गया. इस योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ही काम किया. महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने काम पहले से ही चल रहा था इसमें सालाना एक लाख की आय तय करने के लिये और भी प्रयास किये गये.

सोनी पैकरा की बदली जिंदगी: सरगुजा जिले के ग्राम घंघरी में रहने वाली आदिवासी महिला सोनी पैकरा जो पहले घरेलू महिला थी. पति खेती से परिवार का भरन पोषण करते थे. सोनी बताती हैं की वो पहले घरेलू महिला थी लेकिन समूह से जुडकर उन्होंने लोन लिया और उस पैसे से उन्होंने खेती और बकरी पालन शूरू किया जिससे अच्छी आमदनी हुई. अब वो समूह में काम करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में आर बी के बन चुकी है. जिससे उन्हें कमाई के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी मिलती है. लखपति दीदी बनने के साथ साथ साल में एक लाख रुपए मुनाफा भी कमा रही हैं.

स्कीम से बदली कांता के घर की तस्वीर: ग्राम रूखपुर की कांता भी लखपति दीदी बन चुकी हैं. पहले घर में ही रहकर सिर्फ घर का काम करती थी अब वो समूह से जुड़ी दूसरी महिलाओं को लोन देकर उनकी भी तस्वीर बदल रही हैं. बकरी पालन और सब्जी की खेती से भी आय को बढ़ाया. अब परिवार की गाड़ी को वो आसानी से आगे बढ़ा रही हैं. किसी के आगे हाथ जोड़ने की जरुरत नहीं पड़ती. बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी वो आसानी से उठा रही हैं. गांव में वर्किंग वुमेन की संख्या तेजी से बढ़ी है.

सुनीता बनी घर की वर्किंग वुमेन: ग्राम रूखपुर की सुनीता पैकरा भी लखपति दीदी में शामिल हैं. सुनीता ने समूह से जुड़कर लोन लिया और सिर्फ सब्जियों की खेती की जिसमें अच्छा मुनाफ़ा कमाया. सुनीता के पति पहले खेती करके घर चलाते थे लेकिन अब सामूहिक सहभागिता से परिवार की दशा बदल गई है. सुनीता कहती है की गांव का जीवन शहर से बहुत अलग होता है. यहा इतनी जागरूकता नहीं होती की महिलायें भी काम कर सकें. पर अब हालात बदल रहे हैं. यहां भी महिलाएं घर से बाहर निकलकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.

जिला मिशन प्रबंधक ने की तारीफ: जिला मिशन प्रबंधक नीरज नामदेव ने बताया कि इस योजना के तहत सरगुजा जिले के आंकड़ों में तेजी से बदलाव हो रहा है. लोन लेकर लेकर महिलाएं कमाई का जरिया बढ़ा रही हैं. उनकी मेहनत से उनकी तकदीर बदल रही है. वर्तमान समय तक 40 हजार 411 महिलाये लखपति दीदी बन चुकी हैं.

लोन भी चुका रही हैं लखपति दीदी: जिले को 3 वित्तीय वर्ष में 46 हजार 250 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया गया है. बीते वर्ष में जिले में 36 हजार 57 और इस वर्ष अब तक 7 हजार 23 महिलाओ को लखपति दीदी की श्रेणी में चुना गया है. सरगुजा जिले में 1 लाख 13 हजार 530 महिलाए हैं जो महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से योजना का लाभ ले रही हैं और अपने परिवार के लिए आजीविका का काम कर रही हैं.

जशपुर की लखपति दीदी का केन्द्रीय मंत्री को देशी तोहफा, पीएम मोदी से करेंगी बात - Lakhpati Didi Mankunwari Bai
लखपति दीदी मनकुंवारी बाई से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गांधी जयंती पर पीएम जनमन का मेगा इवेंट - Lakhpati Didi Talk with PM Modi
सरगुजा की महिलाएं बनीं लखपति,बकरी पालन की नई ट्रिक ने बदली जिंदगी - Womens are become millionaires
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प

सरगुजा: महिला सशक्तिकरण की बात हर वर्ग, हर मौके पर करता है. कभी महिलाओ को देवी की उपमा देकर पूजा जाता है तो कभी आयोजनों में इन्हें शक्ति के स्वरुप में सम्मानित किया जाता है. पुरुष प्रधान समाज में महिला घर के चूल्हे चौके तक ही पहले सीमित रही. धीरे धीरे हालात बदले. अब महिलाएं घर से बाहर भी निकल रही हैं और घर को चला भी रही हैं. बैंक में पैसे भी जमा कर रही हैं और लोगों को लोन भी दिला रही हैं. गांव खेडे में तेजी से अब लखपति दीदी की संख्या में बढ़ रही है.

लखपति दीदी की बढ़ रही संख्या: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और उनकी आय में बढ़ोत्तरी के लिए लखपति दीदी योजना चलाई जा रही है. लखपति दीदी योजना का लाभ बड़ी संख्या में सरगुजा संभाग के जिलों में महिलाएं उठा रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक आदिवासी संभाग सरगुजा में महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. लखपति दीदी और NRLM योजना से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. आय बढ़ने के साथ साथ जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है.

महतारी वंदन से बेहतर है NRLM की योजना (ETV Bharat)

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को प्रशिक्षण और लोन देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम शुरू हुआ. धीरे धीरे महिलायें घर के चूल्हे से निकलकर आमदनी करने लगी, पति के बेरोजगार होने पर कई महिलाओ ने अपना परिवार सम्हाला. प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी योजना शुरू की जिसके तहत लक्ष्य देकर महिलाओं को लखपति बनाने का काम शुरू किया गया. इस योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ही काम किया. महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने काम पहले से ही चल रहा था इसमें सालाना एक लाख की आय तय करने के लिये और भी प्रयास किये गये.

सोनी पैकरा की बदली जिंदगी: सरगुजा जिले के ग्राम घंघरी में रहने वाली आदिवासी महिला सोनी पैकरा जो पहले घरेलू महिला थी. पति खेती से परिवार का भरन पोषण करते थे. सोनी बताती हैं की वो पहले घरेलू महिला थी लेकिन समूह से जुडकर उन्होंने लोन लिया और उस पैसे से उन्होंने खेती और बकरी पालन शूरू किया जिससे अच्छी आमदनी हुई. अब वो समूह में काम करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में आर बी के बन चुकी है. जिससे उन्हें कमाई के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी मिलती है. लखपति दीदी बनने के साथ साथ साल में एक लाख रुपए मुनाफा भी कमा रही हैं.

स्कीम से बदली कांता के घर की तस्वीर: ग्राम रूखपुर की कांता भी लखपति दीदी बन चुकी हैं. पहले घर में ही रहकर सिर्फ घर का काम करती थी अब वो समूह से जुड़ी दूसरी महिलाओं को लोन देकर उनकी भी तस्वीर बदल रही हैं. बकरी पालन और सब्जी की खेती से भी आय को बढ़ाया. अब परिवार की गाड़ी को वो आसानी से आगे बढ़ा रही हैं. किसी के आगे हाथ जोड़ने की जरुरत नहीं पड़ती. बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी वो आसानी से उठा रही हैं. गांव में वर्किंग वुमेन की संख्या तेजी से बढ़ी है.

सुनीता बनी घर की वर्किंग वुमेन: ग्राम रूखपुर की सुनीता पैकरा भी लखपति दीदी में शामिल हैं. सुनीता ने समूह से जुड़कर लोन लिया और सिर्फ सब्जियों की खेती की जिसमें अच्छा मुनाफ़ा कमाया. सुनीता के पति पहले खेती करके घर चलाते थे लेकिन अब सामूहिक सहभागिता से परिवार की दशा बदल गई है. सुनीता कहती है की गांव का जीवन शहर से बहुत अलग होता है. यहा इतनी जागरूकता नहीं होती की महिलायें भी काम कर सकें. पर अब हालात बदल रहे हैं. यहां भी महिलाएं घर से बाहर निकलकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.

जिला मिशन प्रबंधक ने की तारीफ: जिला मिशन प्रबंधक नीरज नामदेव ने बताया कि इस योजना के तहत सरगुजा जिले के आंकड़ों में तेजी से बदलाव हो रहा है. लोन लेकर लेकर महिलाएं कमाई का जरिया बढ़ा रही हैं. उनकी मेहनत से उनकी तकदीर बदल रही है. वर्तमान समय तक 40 हजार 411 महिलाये लखपति दीदी बन चुकी हैं.

लोन भी चुका रही हैं लखपति दीदी: जिले को 3 वित्तीय वर्ष में 46 हजार 250 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया गया है. बीते वर्ष में जिले में 36 हजार 57 और इस वर्ष अब तक 7 हजार 23 महिलाओ को लखपति दीदी की श्रेणी में चुना गया है. सरगुजा जिले में 1 लाख 13 हजार 530 महिलाए हैं जो महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से योजना का लाभ ले रही हैं और अपने परिवार के लिए आजीविका का काम कर रही हैं.

जशपुर की लखपति दीदी का केन्द्रीय मंत्री को देशी तोहफा, पीएम मोदी से करेंगी बात - Lakhpati Didi Mankunwari Bai
लखपति दीदी मनकुंवारी बाई से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गांधी जयंती पर पीएम जनमन का मेगा इवेंट - Lakhpati Didi Talk with PM Modi
सरगुजा की महिलाएं बनीं लखपति,बकरी पालन की नई ट्रिक ने बदली जिंदगी - Womens are become millionaires
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प
Last Updated : Nov 13, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.