दुर्ग: अमलेश्वर थाना इलाके में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद कराने को लेकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि समेत 3 नेताओं को अमलेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान पाटन ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शासकीय शराब दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर शराब दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़ करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें जिला पंचायत सदस्य, पाटन उत्तर और मध्य मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रदर्शन के बाद आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य, पाटन उत्तर और मध्य मंडल अध्यक्ष समेत 100 से 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शासकीय शराब दुकान से लगभग 60 हजार रुपये के शराब की लूट की और दुकान में तोड़फोड़ किया. पुलिस ने आबकारी उपनिरीक्षक की शिकायत पर भाजपा के पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस मामले में अमलेश्वर पुलिस ने पाटन उत्तर के मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और जितेन्द्र (जीतू) सेन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद FIR किया था. जिनमें से 7 लोगों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई.