दुर्ग: कोरोना वायरस के चलते बीते डेढ़ माह से शराब की दुकानें बंद थीं. सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ दुर्ग के नंदिनी अहिवारा में भी शराब दुकानों को खोला गया. इसके बाद शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके चलते यहां भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
पुलिस बल किया गया तैनात
दरअसल बीते 45 दिनों से शराब की दुकान बंद होने के बाद अब लॉकडाउन में ढील देते हुए दुकानों को खोल दिया गया है. नंदिनी अहिवारा में अंगेजी और देशी शराब की दुकानों के बाहर हजारों लोगों की भीड़ देखी गई. अहिवारा क्षेत्र के आसपास के करीब 70 गावों के मदिरा प्रेमी शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे नजर आए. इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए और पुलिस जवानों को बुलाना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने 2 लाइन लगाकर व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की.
41 डिग्री तापमान में डटे रहे मदिराप्रेमी
बता दें कि जिले में 41 डिग्री तापमान होने के बावजूद मदिरा प्रेमी कड़ी धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वहीं दुकानों के स्टाफ ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए शराब का वितरण किया. साथ ही नंदनी थाना पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही, ताकि लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करवाया जा सके.