दुर्ग: भिलाई नगर निगम ने आकाशगंगा सब्जी मंडी में दुकान खोल कर सामान और सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई की. नगर निगम को लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर उनकी मोबाइल टीम ने आकाशगंगा सब्जी मंडी में दबिश दी. जहां अनावश्यक भीड़ लगाकर सामानों की सप्लाई कर रहे दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया.
भिलाई नगर निगम की मोबाइल टीम और पुलिस प्रशासन सुपेला स्थित आकाश गंगा सब्जी मंडी पहुंची. जहां दोनों टीम को देखकर कुछ दुकानदार अपना शटर बंद करके इधर-उधर भागने लगे. वहां एक ऑटो चालक सब्जी लेने पहुंचा था. दूसरा अपना वाहन छोड़कर भाग गया. दोनों ही गाड़ियां सब्जियों से भरी हुई थी. टीम ने वाहन से सब्जियों की जब्ती की, साथ ही ऑटो चालक के खिलाफ एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
रेलवे के 93 हजार लाभार्थी कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष
69 बोरी आलू जब्त किया गया जब्त
संयुक्त टीम को मैसर्स रामचंद्र लाल एंड कंपनी और श्री जगन्नाथ ट्रेडर्स के भीड़ बढ़ाते हुए आलू सप्लाई करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम ने वहां पहुंचकर 69 बोरी आलू जब्त किया. लालचंद के दुकान से 48 बोरी आलू और जगन्नाथ ट्रेडर्स की दुकान के सामने बेचने के लिए रखे हुए 21 बोरी आलू की जब्ती की गई. दोनों दुकानों को सील कर बंद करने की कार्रवाई की गई. उनके खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया.
कार्रवाई में ये रहे मौजूद
आकाशगंगा सब्जी मंडी में कार्रवाई के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगेंद्र वर्मा, नेहरु नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, मोबाइल टीम के दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सुपेला पुलिस सहित अन्य लोग मौजूद रहे.