दुर्ग: दुर्ग से रायपुर आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई है, जिसमें सवार 8 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. वहीं तीन यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
घटना देर रात भिलाई के सुपेला थाने क्षेत्र के कोसानाला के पास हुई. दुर्ग से एक बस यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी. उसी दौरान नेहरू नगर और सुपेला के बीच कोसानाला टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए लाल बहादुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को सुपेला अस्पताल से दुर्ग जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.