दुर्ग : भिलाई में पुलिस ने फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक खुद को खाद्य कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर अधिकारी बताकर मेडिकल स्टोर और राशन दुकानों में वसूली करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो आईडी कार्ड और एक कार बरामद की है.
जामुल पुलिस को शिकायत मिली थी कि धौर गांव में एक मेडिकल स्टोर के संचालक एक युवक ने ड्रग इंस्पेक्टर बताकर डरा धमकाकर 10 हजार की मांग की थी. मेडिकल संचालक पहली किश्त के तौर पर 5 हजार दे चुका था, लेकिन आशंका होने पर संचालक ने जामुल पुलिस से इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध रुप से दूसरी किश्त देते समय आरोपी युवक को धरदबोचा.
आरोपी शुभम सांवरे मूलत मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि रायपुर के मोवा में मेडिकल स्टोर चलाता था, लेकिन किसी वजह से उसके मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त हो गया.इसके बाद आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली की घटना को अंजाम देने लगा. आरोपी ने पहले भी बेमेतरा, दुर्ग, भिलाई के कई स्थानों पर अवैध उगाही की घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपी को बेमेतरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.