दुर्ग: राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. दुर्ग में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में सुरक्षित रहें.
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं, साथ ही पॉजिटिव आने पर डॉक्टर की सलाह के हिसाब से काम करें. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें. कलेक्टर ने कहा कि जिले के सामने ये कठिन परिस्थिति है. यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला करेंगे तो निश्चित ही हम अपने परिजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे.
बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लॉकडाउन की चेतावनी दी
इन नियमों का करना होगा पालन
- जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी.
- जिले में प्रवेश केवल ई-पास के जरिए ही मिल पाएगा.
- घर पर जाकर दूध देने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 7 बजे तक अपना काम कर पाएंगे.
- न्यूज पेपर हॉकर को सुबह 6 से 8 बजे तक ही पेपर पहुंचाने की इजाजत होगी.
- दवा दुकान, चश्मा दुकान, पेट्रोल पंप, एयर एलपीजी-सीएनजी पंप खुले रहेंगे.
- पेट्रोल पंप में आम लोगों को बिना मास्क के पेट्रोल नहीं मिलेगा.
- मास्क, सैनिटाइजर, एटीएम वाहन और अतिआवश्यक सेवा गाड़ी को छूट दी गई है.
- बैंक और पोस्ट ऑफिस 10 बजे से 1 बजे तक ही संचालित होंगे.
- शादी और अंत्येष्टि के लिए पहले इजाजत लेनी होगी.