ETV Bharat / state

दुर्ग में 20 दिनों के लिए कुम्हारी ओवर ब्रिज रहेगा बंद, जानिए वजह - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव

दुर्ग में कुम्हारी ओवर ब्रिज को बंद करने का फैसला लिया गया है. प्रशासन के इस फैसले से रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.

Kumhari overbridge remain closed in Durg
कुम्हारी ओवर ब्रिज को बंद करने का फैसला
author img

By

Published : May 4, 2022, 10:21 PM IST

दुर्ग: दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को 20 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर सड़क चौड़ीकरण, बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्य को करने के लिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. अब तक इस ब्रिज से दो और चार पहिया वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है.

Traffic affected in Durg
दुर्ग में कुम्हारी ओवर ब्रिज पर मरम्मत कार्य

20 दिनों तक ओवरब्रिज रहेगा बंद: दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि "कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था. इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे. इस ब्रिज में फाइनल मेंटनेंस कार्य किया जाना है. इसके चलते इसे 5 मई से 24 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. ब्रिज का निर्माण किस तरह से किया जाना है और इसे बंद करने पर वाहनों का आवागमन कैसे होगा. इसके लिए दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ,नेशनल हाईवे के टीम लीडर एस.के. झा, बी. एल. देवांगन और प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे.

दुर्ग: ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए इस रूट का करें प्रयोग: ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक दुर्ग से रायपुर जाने वाले उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अण्डर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दो पहिया, हल्के वाहन चालक रायपुर से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें.

दुर्ग: दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को 20 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर सड़क चौड़ीकरण, बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्य को करने के लिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. अब तक इस ब्रिज से दो और चार पहिया वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है.

Traffic affected in Durg
दुर्ग में कुम्हारी ओवर ब्रिज पर मरम्मत कार्य

20 दिनों तक ओवरब्रिज रहेगा बंद: दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि "कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था. इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे. इस ब्रिज में फाइनल मेंटनेंस कार्य किया जाना है. इसके चलते इसे 5 मई से 24 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. ब्रिज का निर्माण किस तरह से किया जाना है और इसे बंद करने पर वाहनों का आवागमन कैसे होगा. इसके लिए दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ,नेशनल हाईवे के टीम लीडर एस.के. झा, बी. एल. देवांगन और प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे.

दुर्ग: ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए इस रूट का करें प्रयोग: ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक दुर्ग से रायपुर जाने वाले उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अण्डर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दो पहिया, हल्के वाहन चालक रायपुर से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.