दुर्ग: दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को 20 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर सड़क चौड़ीकरण, बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्य को करने के लिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. अब तक इस ब्रिज से दो और चार पहिया वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है.
20 दिनों तक ओवरब्रिज रहेगा बंद: दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि "कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था. इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे. इस ब्रिज में फाइनल मेंटनेंस कार्य किया जाना है. इसके चलते इसे 5 मई से 24 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. ब्रिज का निर्माण किस तरह से किया जाना है और इसे बंद करने पर वाहनों का आवागमन कैसे होगा. इसके लिए दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ,नेशनल हाईवे के टीम लीडर एस.के. झा, बी. एल. देवांगन और प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे.
दुर्ग: ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी
ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए इस रूट का करें प्रयोग: ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक दुर्ग से रायपुर जाने वाले उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अण्डर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दो पहिया, हल्के वाहन चालक रायपुर से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें.