कवर्धा: 26 दिसंबर को घर के पास खेलते वक्त एक बच्चा लापता हो गया. 9 साल के बच्चे का नाम डोनेश राणा उर्फ हिमांशु है. बच्चे को गुमशुदा हुए सात दिन हो गए अभी तक पुलिस हिमांशु का पता नहीं लगा पाई. बच्चा कहां है, किस हाल में किसी को कुछ नहीं पता. बच्चे के पिता भी अब पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय टीम से जांच की मांग कर रहे हैं.
पुलिस कर रही हमांशु की तलाश
पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है. इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. सोशल मीडिया के साथ ही मीडिया माध्यम से भी बच्चे की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बच्चे का पता बताने वाले को 10 हजार और परिजन ने 50 हजार रुपये इनाम देने की का भी ऐलान किया है. पुलिस जल्द ही बच्चे को सकुशल वापस लाने का दावा तो कर रही है, लेकिन 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
खेलते वक्त गुमशुदा हुआ हिमांशु
ग्राम बिरोडा निवासी कुशल राणा और उनकी पत्नी दोनों पेशे से शिक्षक हैं उनके दो बच्चे हैं. 26 दिसंबर की शाम को छोटा बेटा डोनेश राणा उर्फ हिमांशू बाकी बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था. लेकिन बच्चा जब कुछ समय तक घर नहीं आया तो उसकी मां बच्चे को ढूंढने लगी, लेकिन जिस जगह पर बच्चे खेल रहे थे वहां हिमंशु नहीं था, बल्कि उसका बैडमिंटन रैकेट वहीं पड़ा था.
पढ़ें- बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को उम्रकैद, जज ने कहा- 'ऐसे इंसान के साथ उदारता उचित नहीं'
कई घंटों तक तलाश के बाद, जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो. परिजनों ने सहसपुर लोहारा थाना को सूचना दी. लेकिन आज भी पुलिस बच्चे के बारे में कोई सुराग पता नहीं लगा पाई है. उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों कि माने तो अब लोहार पुलिस से भी विश्वास उठ चुका है. ऐसे में परिजन किसी अन्य उच्च स्तरीय टीम से लापता बच्चे का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर परिजन ने किसी प्रकार की फिरौती या आपसी दुश्मनी से इंकार किया है. हालांकि पुलिस जल्द ही बच्चे को सकुशल वापस लाने की बात कह रही है.