दुर्ग: भिलाई में सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की तरफ से दिव्यांग बच्चों के होने वाले विशेष कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुईं.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि, 'बलात्कारियों के लिए सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए.' उन्होंने देश को दहला देने वाले हैदराबाद और यूपी के उन्नाव बलात्कार और हत्याकांड पर दुष्कर्म पीड़ितों के सवाल पर ये बयान दिया.
राज्यपाल ने कहा कि बलात्कार की बढ़ती घटनाएं बेहत दुखद है. देश में बलात्कारियों के लिए कानून है. सजा का भी प्रावधान है, लेकिन न्याय मिलने में देर होने की वजह से विकृत मानसिकता के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसलिए जल्द से जल्द कानून के तहत आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.