भिलाई: भिलाई में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक युवक से टॉपअप सहित अन्य प्रक्रिया के नाम पर एक लाख 86 हजार की ठगी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
ऐसे की ठगी: मामला भिलाई के स्मृति नगर चौकी का है. पीड़ित चंद्रशेखर गोस्वामी ने शिकायत दर्ज करायी है कि ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उससे एक लाख 86 हजार रुपया ठग लिया है. ठगों ने ट्रेडिंग के खाते में टॉपअप और अन्य प्रक्रिया के नाम पर ठगी की. स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Narayanpur: नारायणपुर के 27 लोग कोंडागांव में फूड प्वाइजनिंग के शिकार
नवंबर 2022 में आया था फोन: शिकायतकर्ता के अनुसार 4 नवंबर 2022 को उसके पास फोन आया था. फोन पर बात कर रहे शख्स ने अपना नाम दिनेश भाटिया बताया. दिनेश भाटिया ने खुद को एक्सपर्ट रिसर्च ट्रेडिंग कंपनी जबलपुर का मार्केटिंग प्रतिनिधि बताया. उसने शेयर ट्रेडिंग के फ्यूचर ऑप्शन का लाभ लेने का झांसा देते हुए कहा कि वो इससे और ज्यादा रुपये कमा सकता है. इसके बाद आरोपी दिनेश भाटिया और उसके साथी ने लुभावने स्कीम बताकर उससे कई किस्तों में एक लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर लिए. आरोपियों ने ठगी की रकम को अपने साथी ठाकुरदास के खाते में जमा करवाया था.
पुलिस कर रही जांच: शिकायत मिलने के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. साथ ही जिस नंबर से पीड़ित को फोन आया था, उसका भी पता लगा रही है.