भिलाई:अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हर के बाद राजनीतिक दल ईवीएम में खराबी होने की बात कहती है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अब हार का कारण ईवीएम को बता रही है. दरअसल, सोमवार को गुरु घासीदास जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भिलाई पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की नसीहत दी. साथ ही ईवीएम को हार का कारण बताया. इतना ही नही हार के बार कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल से भी मुंह फेरते नजर आए.
कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे के सवाल से मुंह फेरते नजर आए बघेल: दरअसल, भूपेश बघेल भिलाई के सेक्टर 6 सतनाम भवन पहुंचे. यहां वो गुरु घासीदास जी के 267वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. समारोह में समाज के लोगों ने पूर्व सीएम का भव्य स्वागत किया. भूपेश बघेल ने सबसे पहले बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर लोगों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने कहा, "गुरु घासीदास जी की जयंती प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. बाबाजी की 267वीं जयंती है. 200 साल पहले उन्होंने जो संदेश दिए मनखे-मनखे एक समान का लोगों को पालन करना चाहिए." इस दौरान कांग्रेस नेताओं के लगातार इस्तीफे के सवाल से भूपेश बघेल मुंह फेरते नजर आए.
ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मिली हार: वहीं, भूपेश बघेल ने मंच से बीजेपी पर ईवीएम को लेकर निशाना साधा. भरी सभा में भूपेश बघेल का दर्द छलक पड़ा. भूपेश बघेल ने कहा कि, "जो चर्चाएं हो रही है, उसमें लोगों को विश्वास नहीं है. मशीन के अंदर है क्या? लोगों का कहना है कि हम वोट डाले हैं, हमारा वोट गया कहां? हमारे पूरे परिवार ने वोट डाला है, लेकिन गया कहां? कई जगह बहुत ज्यादा वोट मिला है. कई जगह मशीन खराब होने की खबर सुनने को मिली. तो ऐसे में लोगों के मन में शिकायत है तो एक बार मतपत्र से वोटिंग होनी चाहिए. ईवीएम से नहीं मत पत्र से मतदान करा दें, बस तय हो जाएगा कि कौन हारा है और किसे जीत मिली है."
बता दें कि भिलाई दौरे पर गए भूपेश बघेल का हार को लेकर दर्द देखने को मिला. उन्होंने भी हार का कारण ईवीएम में गड़बड़ी को बताया है. वहीं, अब तक इस मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.