दुर्ग: हथखोज के इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग खालसा फैक्ट्री में रखे केमिकल में लगी थी. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बता दें आग की सूचना पर तत्काल दमकल की टीम तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केमिकल में लगी आग को 2 गाड़ी फोम की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता पाई.
मसेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम की टीम को जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने सूचना मिली, वहां मौजूद टीम ने फौरन दमकल की दो गाड़ियों को फायर फाइटर्स के साथ मौके पर रवाना किया. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कुशलता का परिचय देते हुए दो घंटे में ही आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
बता दें कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास अचानक भीषण आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि स्टेशन से सटे होटल ली रॉय में आग लगी थी. सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. यहां आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.