दुर्ग : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. परीक्षा 14 सिंतबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगी. राज्यपाल की मुहर लगने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर अरूणा पल्टा ने 130 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक लेकर परीक्षा की रूपरेखा तय की. ऑनलाइन परीक्षा का टाइम टेबल शीघ्र घोषित करने की बात कही गई है. टाइम टेबल घोषित होने के बाद रोजाना सुबह साढ़े 10 बजे दुर्ग विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट और कॉलेजों की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र टाइम टेबल के अनुसार अपलोड होंगे.
छात्र परीक्षा प्रवेश पत्र में दर्शाए गए कक्षा और विषय के अनुसार वेबसाइट से प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर अपने-अपने घरों में ए- 4 साइज के कागज पर प्रश्नपत्र को हल करेंगे. प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार प्रश्नपत्रों को अपलोड किया जायेगा. वेबसाइट में प्रश्नपत्र पूरी परीक्षा अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यमों जैस ईमेल के जरिए या फिर एक लिफाफे में अपने सभी प्रश्नपत्रों के उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट के द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा करा सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को 29 सितंबर के बाद पोस्ट करने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों, उपकेन्द्रों में प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं. उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिया कि जमा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य जल्द विश्वविद्यालय को अंक भिजवाने का प्रबंध करें, ताकि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक छात्रों के परिणाम घोषित हो सकें.
पढ़ें : रविशंकर विश्वविद्यालय में 1st ईयर में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी
33 हजार 947 नियमित छात्र देंगे परीक्षा
इस वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में कुल 33 हजार 947 नियमित छात्र परीक्षा देंगे. जबकि प्राइवेट छात्रों की संख्या 73 हजार 735 है. प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट, आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा एवं पिछले वर्ष की परीक्षाओं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय में बीएड और एमएड के सभी सेमेस्टर की परीक्षा होगी. वहींं एलएलबी में सिर्फ अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ली जाएंगी. हेमचंद यादव दुर्ग विवि की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने बताया कि परीक्षा को लेकर विवि की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रश्नपत्र केन्द्रों को भी दिए जा चुके हैं, ताकि छात्रों को सभी जगह की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र मिल जाएं. वहीं उन्हें उत्तर पुस्तिका को भेजने के लिए कई ऑपशन दिए गए हैं.